Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हर एक बात पे कहते

हमें फॉलो करें हर एक बात पे कहते
WDWD
हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है
तुम्हीं कहो कि ये अन्दाज़े-ग़ुफ़्तगू क्या है
न शोले में ये करिश्मा, न बर्क़ में ये अदा
कोई बताओ कि वो शोख़े-तुन्द-ख़ू क्या है
चिपक रहा है बदन पे लहू से पैराहन
हमारी जेब को अब हाजते-रफ़ू क्या है
जला है जिस्म जहाँ, दिल भी जल गया होगा
कुरेदते हो जो अब राख, जुस्तजू क्या है
रगों में दौड़ने-फिरने के हम नहीं क़ाइल
जब आंख ही से न टपका, तो फिर लहू क्या है
रही न ताक़ते-गुफ्‍़तार और अगर हो भी,
तो किस उम्मीद से कहिए कि आर्ज़ू क्या है
हुआ है शाह का मुसाहिब, फिरे है इतराता
वगरना शहर में 'ग़ालिब' की आबरू क्या है
- मिर्जा़ ग़ालिब

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi