करम फरमा तेरी यादों के लश्कर टूट जाते हैं
निगाहों में जो रहते हैं वो मंजर टूट जाते हैं
खुशी को बाँटने वाले भी अक्सर टूट जाते हैं
हूदूद-ए-जब्त से आगे समंदर टूट जाते हैं
अगर ख़ामोश रहते हैं तो दिल पर बोझ रहता है
अगर हम बोलते हैं कुछ तो कहकर टूट जाते हैं
मुहब्बत हो तो रिश्ते और भी मजबूत हो जाएँ
मगर बिजली गिरे दिल पर तो फिर घर टूट जाते हैं
अकीदत जिनसे होती है उन्हें चाहत भी मिलती है
जिन्हें निस्बत नहीं मिलती वो पत्थर टूट जाते हैं
तेरी कुर्बत में पलते हैं तेरी चाहत में चलते हैं
तेरी फुर्कत में हम दिल के बराबर टूट जाते हैं
वफा में जीने वालों की अजब है दास्ताँ-अंजुम
कहीं वो डूब जाते हैं कहीं पर टूट जाते हैं।