Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

त्रिमोहन की ग़ज़लें

हमें फॉलो करें त्रिमोहन की ग़ज़लें
उदास शहर में जब जब भी हँसी आती है
किसी ग़रीब के चहरे पे चिपक जाती है

किवाड़ चौखटों के साथ उखड़ते जाते हैं
कभी हवा ये करिशमा भी कर दिखाती है

भले ही सूख गईं हैं ये पत्तियाँ लेकिन
इन्हें दबाओ तो इन से भी चीख़ आती है

ये पत्थरों का शहर है यहाँ हैं पत्थर सब
मेरी आवाज़ भी टकरा के लौट आती है

बहन का रूठना, भाभी का उसको समझाना
शहर में गाँव की हर बात याद आती है

वहाँ अब आम भी बौरा के लद गया शायद
वो भीनी गंध हवाओं में गुनगुनाती है

2. कितनी है आसान ग़ज़ल
पर शायर की जान ग़ज़ल

यही दुआ है मालिक से
मेरी हो पहचान ग़ज़ल

कच्चे घरों की है इज़्ज़त
महलों की ये शान ग़ज़ल

इस में है मीरा की भक्ति
बेजू की है तान ग़ज़ल

फाक़ा मस्तों में है मस्त
दुनिया की धनवान ग़ज़ल

तलवारों का काम नहीं
मेरा तीर-कमान ग़ज़ल

बाहर जैसे कोई परी
अन्दर लहूलुहान ग़ज़ल

मीर का दीनोमज़हब ये
ग़ालिब का दीवान ग़ज़ल

गाँव शहर की बात नहीं
पूरा हिंदुस्तान ग़ज़ल

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi