वॉशिंगटन। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन के शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा के लिए वाशिंगटन में 21 हजार नेशनल गार्ड्स को तैनात किया गया है।
सीएनएन प्रसारणकर्ता की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार इस समय वाशिंगटन में 21 हजार नेशनल गार्ड सैनिकों तैनात है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में 6 जनवरी को संसद कैपिटल हिल्स में राष्ट्रपति चुनाव परिणाम की घोषित किए जाने की तैयारी के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने हिंसा की। इस हिंसा में एक महिला सहित पांच लोग मारे गए और करीब 170 लोगों पर हिंसा को लेकर मामला दर्ज किया गया।
अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा कि वह 20 जनवरी को बिडेन के समारोह के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 25,000 सैनिकों को तैनात करेगा। (वार्ता)