Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

US Election : जीत के बाद बिडेन ने कहा- ट्रंप का हार न स्वीकारना शर्मिंदगी भरा है...

Advertiesment
हमें फॉलो करें US presidential election
, बुधवार, 11 नवंबर 2020 (09:48 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने मंगलवार को कहा कि देश के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हाल में संपन्‍न हुए चुनाव में हार स्वीकार न करना शर्मिंदगी भरा है।

उन्होंने कहा कि ट्रंप के हार स्वीकार नहीं करने से सत्ता के हस्तांतरण की उनकी योजना पर कोई असर नहीं पड़ेगा और उन्होंने विश्व नेताओं से बात करनी शुरू कर दी है।

डेलावेयर के विलमिंगटन में बिडेन ने कहा, सच कहूं, तो मुझे लगता है कि यह एक शर्मिंदगी भरी हरकत है। इससे राष्ट्रपति की विरासत को कोई मदद नहीं मिलेगी। विश्व के नेताओं के साथ अपनी बातचीत के बाद मुझे इतना पता है कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका के लोकतांत्रिक संस्थानों को एक बार फिर मजबूत होता देखा जाएगा।
webdunia

ट्रंप पर किए एक सवाल के जवाब में बिडेन ने 20 जनवरी को सब सही होने की उम्मीद जताई। अमेरिका में प्रमुख ‘मीडिया नेटवर्क’ जो बिडेन को तीन नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव का विजेता घोषित कर चुके हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 40वें दिन स्थिर, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव