Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

live : अमेरिका में मतदान आज, ट्रंप या हैरिस कौन बनेगा राष्‍ट्रपति?

हमें फॉलो करें live : अमेरिका में मतदान आज, ट्रंप या हैरिस कौन बनेगा राष्‍ट्रपति?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 5 नवंबर 2024 (11:32 IST)
live updates : अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान होना है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (78) और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस (60) के बीच मुख्य मुकाबला है। पल पल की जानकारी... 


11:44 AM, 5th Nov
-अमेरिका में ऐतिहासिक राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान होने जा रहा है। रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस ने प्रमुख चुनावी राज्यों का दौरा किया और मतदान के दिन से पहले समापन भाषण दिया, जो महीनों के गहन चुनाव प्रचार का समापन था।
-अपनी आक्रामक बयानबाजी के लिए जाने जाने वाले पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नॉर्थ कैरोलाइना, पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में रैलियां कीं, जबकि हैरिस ने फिलाडेल्फिया और पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में समर्थकों को संबोधित किया।
-अमेरिका भर में प्रारंभिक मतदान और डाक से मतदान पर नजर रखने वाले फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के ‘इलेक्शन लैब’ के अनुसार, 7.8 करोड़ से अधिक अमेरिकी पहले ही अपने वोट डाल चुके हैं।
-सात अहम राज्यों में से पेंसिल्वेनिया सबसे महत्वपूर्ण राज्य बनकर उभरा है, जिसके पास 19 निर्वाचक मंडल वोट हैं। इसके बाद नॉर्थ कैरोलाइना और जॉर्जिया में 16-16, मिशिगन में 15 और एरिजोना में 11 निर्वाचक मंडल वोट हैं। अन्य अहम राज्य विस्कॉन्सिन में 10 और नेवादा में छह निर्वाचक मंडल वोट हैं।

08:39 AM, 5th Nov
अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की जीत के लिए उनके पैतृक गांव थुलसेंद्रपुरम में प्रार्थना की गई।

08:03 AM, 5th Nov
-अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग खत्म होते ही मतों की गिनती शुरू हो जाएगी।
-अंतिम नतीजे आने में कई दिन लग सकते हैं।
-अमेरिकी मतदाताओं को अंतिम नतीजे तब तक पता नहीं चल पाएगा, जब तक कमला हैरिस या ट्रंप अधिकांश राज्यों विशेष रूप से स्विंग स्टेट्स में महत्वपूर्ण जीत हासिल नहीं कर लेते।
-रिकाउंटिंग की स्थीति में परिणाम आने में कई दिन या सप्ताह भी लग सकते हैं।

07:36 AM, 5th Nov
-भारतीय समयानुसार साढ़े 4 बजे से डाले जाएंगे वोट। 
-16 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। 
-डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस में कांटे की टक्कर। 
-ताजा चुनावी सर्वेक्षणों में सात स्विंग राज्यों में कमला हैरिस एक प्रतिशत मतों के साथ ट्रंप से आगे। ALSO READ: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का इतिहास, प्रक्रिया और प्रमुख मुद्दे

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या निजी संपत्तियों पर कब्जा कर सकती है सरकार, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला