नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी कैबिनेट ने बुधवार को उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए एलपीजी सब्सिडी मौजूदा 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए प्रति सिलेंडर की।
सरकार के इस फैसले से 8.5 करोड़ गरीबों को फयदा होगा। अब गरीबों को 14.5 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर 600 रुपए में मिलेगा।
गौरतलब है कि मोदी मंत्रिमंडल ने गत माह रक्षा बंधन और ओणम के अवसर पर LPG में 200 रुपए कटौती की घोषणा थी। इससे उज्जवला योजना के लाभार्थी के 700 रुपए में गैस मिलने लगा था।
उज्जवला योजना के लाभार्थियों को अब 300 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। यानि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब गैस सिलेंडर के लिए 600 रुपए चुकाने होंगे।