Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महंगा होगा ATM से पैसे निकालना, RBI ने जारी किया नोटिफिकेशन

एटीएम से पैसे निकालने पर 1 मई से ज्यादा चार्ज देना होगा। आरबीआई ने इंटरचेंज फीस बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Advertiesment
हमें फॉलो करें bank cards

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 26 मार्च 2025 (10:26 IST)
ATM Interchange fees : अगर आप एटीएम से पैसे निकालने जाते हैं तो यह खबर आपके काम की है। एटीएम से पैसे निकालने पर 1 मई से ज्यादा चार्ज देना होगा। फ्री लिमिट खत्म होने के बाद हर ट्रांजेक्शन पर 17 रुपए की जगह 19 रुपए लगेगा चार्ज। आरबीआई ने इंटरचेंज फीस बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
 
व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों की मांग पर आरबीआई ने बैलेंस इन्क्वायरी, मिनी स्टेटमेंट आदि नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन का चार्ज भी 7 रुपए कर दिया है। अब तक बैलेंस देखने के लिए 6 रुपए चार्ज देना होता था। 
बताया जा रहा है कि इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर उन ग्राहकों पर पड़ेगा, जो बार-बार एटीएम से पैसे निकालते हैं। जब कोई ग्राहक अपने बैंक के बजाय किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालता है तो उसका बैंक उस एटीएम के मालिक बैंक को इंटरचेंज फीस देता है। बैंक इंटरचेंज फीस ग्राहकों से ही वसूलते हैं।
 
RBI के नियमानुसार, मेट्रो शहरों में दूसरे बैंक के एटीएम से 3 फ्री ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं। गैर-मेट्रो शहरों में दूसरे बैंक के एटीएम से 5 फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। मेट्रो शहरों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद आदि बड़े शहर आते हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि सरकार पिछले कई सालों से डिजिटल ट्रांजैक्शन को प्रोत्साहित कर रही है। UPI, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग जैसे विकल्प अब पहले से ज्यादा सस्ते और सुविधाजनक हो गए हैं। बहरहाल एटीएम शुल्क बढ़ने के बाद, ग्राहक डिजिटल लेनदेन की ओर और ज्यादा रुख कर सकते हैं। 
edited by : Nrapendra Gupta 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डीमार्ट के कर्मचारी को महंगा पड़ा हिंदी में बात करना, मनसे कार्यकर्ताओं ने मारा थप्पड़