Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ATM यूज करते हैं तो सावधान, 1 अगस्‍त से हो रहा ये बदलाव...

Advertiesment
हमें फॉलो करें ATM यूज करते हैं तो सावधान, 1 अगस्‍त से हो रहा ये बदलाव...
, शनिवार, 31 जुलाई 2021 (16:29 IST)
अगर आप एटीएम का उपयोग करते हैं तो सावधान हो जाइए, क्‍योंकि 1 अगस्‍त से इसके नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिसका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ने वाला है। अब एटीएम के जरिए धन निकासी महंगी हो जाएगी।

1 अगस्त से एटीएम से धन निकासी पर ग्राहकों को अब जेब  ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी, क्‍योंकि अब बैंकिंग शुल्कों में बढ़ोतरी कर दी जाएगी। एटीएम के जरिए एक बैंक से दूसरे बैंक के बीच वित्तीय लेनदेन पर लगने वाली इंटरचेंज फीस को आरबीआई ने 15 से बढ़ाकर 17 रुपए कर दिया है।

आरबीआई ने ये फैसला जून में लिया था, जो 1 अगस्त से लागू हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर गैर वित्तीय लेनदेन के लिए भी फीस बढ़ाकर 5 से 6 रुपए कर दी गई है। ये फीस किसी बैंक खाताधारक द्वारा उसे मिले एटीएम कार्ड दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करते वक्त लगती है।

आईसीआईसीआई बैंक ने भी घरेलू बचत खाताधारकों के लिए अब सिर्फ 4 बार ही मुफ्त लेनदेन एटीएम से हो सकेगा। 4 बार से ज्यादा नकद निकासी पर 150 रुपए का भारी भरकम शुल्क लगाया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP Board UPMSP 12th Result 2021: उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित