Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़ी खबर, अब सभी बैंकों के ATM से निकलेगा कार्डलैस कैश

Advertiesment
हमें फॉलो करें बड़ी खबर, अब सभी बैंकों के ATM से निकलेगा कार्डलैस कैश
, शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022 (12:59 IST)
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को कार्ड धोखाधड़ी पर अंकुश के लिए कदम उठाने की घोषणा की। इसके तहत रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को एटीएम से कार्डलेस के नकदी निकासी की सुविधा शुरू करने की अनुमति देने का फैसला किया है।
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करते हुए कहा कि अब यूपीआई का उपयोग करते हुए सभी बैंकों और एटीएम नेटवर्क में कार्ड-रहित नकद निकासी सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है।
 
इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि ठग कार्ड का क्लोन नहीं बना पाएंगे और इस तरह से होने वाले फ्रॉड के मामले खत्म हो जाएंगे। इससे ट्रांजेक्शन्स काफी सेफ हो जाएंगी।
 
कार्डलेस कैश निकासी सुविधा के लिए बैंक ग्राहक को एटीएम से नकदी निकालते समय अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है। एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक समेत कई बैंक यह सुविधा पहले से ही दे रहे हैं। इसे कोविड -19 महामारी के मद्देनजर पेश किया गया था, ताकि लोग एक दूसरे के संपर्क में न आएं या कम से कम आएं।

एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) के उपयोग से ग्राहकों की पहचान की जाएगी जबकि जबकि ऐसे लेनदेन का निपटान एटीएम नेटवर्क के माध्यम से होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेल संकट से श्रीलंका परेशान, क्या खत्म हो जाएंगे डीजल खरीदने के भी पैसे?