Remove Cockroach from Fridge
घर में कॉकरोच ने सबके नाक में दम किया होता है। अधिकतर कॉकरोच किचन या बाथरूम में पाए जाते हैं। खाने की सुगंध के कारण किचन में कॉकरोच का अतंग फेल जाता है। ये समस्या इतनी अधिक बढ़ जाती है कि फ्रिज में भी कॉकरोच घुस जाते हैं। ऐसे में आपकी OCD ट्रिगर हो जाती है या आपका खाना खाने का मन नहीं करता है। साथ ही कॉकरोच कई तरह की बीमारियां फेलाते हैं जिससे फूड पोइसिनिंग और बैक्टीरियल इन्फेक्शन जैसे खतरा बढ़ जाता है। अगर आप भी फ्रिज में कॉकरोच के आतंक से परेशान हैं तो इन टिप्स की मदद से आप कॉकरोच को भगा सकते हैं। चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में........
1. बोरिक एसिड: कॉकरोच को भगाने के लिए बोरिक एसिड एक रामबाण उपाय की तरह है। यह एक केमिकल तत्व है इसलिए आपको इसे खाने से दूर रखना है। केमिकल तत्व होने के कारण कॉकरोच इसकी गंध और केमिकल से खाने के आस पास नहीं आते हैं। बोरिक एसिड इस्तेमाल करने के लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना है..
-
बोरिक एसिड की पतली लेयर को आप फ्रिज के कोनों में लगा दें या यहां आपको लगता है कि कॉकरोच छुपे हुए हैं।
-
आपको हर 1-2 महीने में बोरिक एसिड को फ्रिज के कोनों में लगाना है।
-
याद रहे कि आप इसे खाने रखने की जगह पर न लगाएं।
2. बेकिंग सोडा: अधिकतर घरों में बेकिंग सोडा उपलब्ध होता है। बेकिंग सोडा का नेचर एसिडिक होता है जिससे कीड़े इसकी गंध से दूर रहते हैं। बेकिंग सोडा को अगर आप शक्कर के साथ इस्तेमाल करते हैं तो कॉकरोच आपके फ्रिज में प्रवेश नहीं करेंगे। इन स्टेप्स को करें फॉलो....
-
सबसे पहले एक चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच शक्कर लें।
-
इस मिक्सचर को आप फ्रिज के कोनों में लगाएं या छिडकें।
-
यह प्रोसेस तब तक रिपीट करें जब तक कॉकरोच आपके फ्रिज में आना बंद न कर दें।
3. पुदीने का तेल: पुदीने का तेल मच्छरों को भी दूर करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है। पुदीने के तेल की गंध से कॉकरोच मर भी जाते हैं। ऐसे करें पुदीना के तेल का इस्तेमाल..
-
एक स्प्रे बोतल में पुदीने का तेल भर लें।
-
इसके बाद फ्रिज के कोनों में और दरवाज़े की रबर में इसको स्प्रे कर दें।
4. तेज पत्ता: हर घर में तेज पत्ता आसानी से उपलब्ध रहता है। साथ ही ये खाना का स्वाद और भी अधिक बढ़ा देता है। इसकी तेज गंध से कॉकरोच दूर रहते हैं। आप तेज पत्ते को कॉकरोच के कोनों में रख सकते हैं। साथ ही आप इन्हें हाथों से पीस कर भी फ्रिज के कोनों में छिड़क सकते हैं।