Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बारिश के मौसम में बार बार गंदा हो रहा है पायदान तो बिना धोएं ऐसे करें साफ

अब नहीं धोना पड़ेगा बार बार पायदान, जानें ये टिप्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Doormats Cleaning Tips

WD Feature Desk

, मंगलवार, 16 जुलाई 2024 (17:56 IST)
Doormats Cleaning Tips
Doormats Cleaning Tips : बरसात का मौसम आते ही हर तरफ खुशियों का माहौल होता है। हरी-भरी धरती, ठंडी हवा, और मिट्टी की खुशबू... लेकिन इस खुशी के साथ-साथ आती है गंदगी की समस्या भी। खासकर, घर के पायदान पर मिट्टी, कीचड़ और पानी जमा होकर बार-बार गंदा हो जाता है। बार-बार धोना तो मुश्किल होता है, और बिना धोए रहने से पायदान बदसूरत और अस्वच्छ लगता है। ALSO READ: बारिश के मौसम में बाथरूम और बालकनी में आने लगे हैं केंचुए तो करें एय 4 उपाय
 
चिंता न करें, हम आपके लिए कुछ आसान और कारगर टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप बिना धोए ही अपने पायदान को साफ और चमकदार बना सकते हैं।
 
1. गंदगी रोकने के लिए:
  • पानी से बचाव : दरवाजे के बाहर एक छोटा सा छतरी या कैंपस बनाकर बारिश का पानी सीधे पायदान पर गिरने से रोक सकते हैं।
  • बारिश के बाद तुरंत साफ करें : अगर पायदान पर थोड़ी सी गंदगी आ जाए, तो उसे बारिश के बाद तुरंत साफ कर दें। इससे गंदगी जमने से बचेगा और पायदान साफ रहेगा।
 
2. बिना धोए साफ करने के तरीके:
  • सूखा ब्रश : एक सूखा ब्रश या झाड़ू से पायदान की सतह पर जमी गंदगी को हटाएं।
  • वैक्यूम क्लीनर : अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर है, तो उसका इस्तेमाल करके पायदान की सतह से गंदगी आसानी से हटाई जा सकती है।
  • बेकिंग सोडा : बेकिंग सोडा एक प्राकृतिक सफाई एजेंट है। थोड़ा सा बेकिंग सोडा एक सूखे कपड़े पर डालकर पायदान की सतह को साफ करें। बेकिंग सोडा गंदगी को सोख लेगा और पायदान साफ हो जाएगा।
 
  • सिरका : सिरका भी एक अच्छा सफाई एजेंट है। थोड़ा सा सिरका पानी में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भरें और पायदान पर स्प्रे करें। कुछ देर बाद एक सूखे कपड़े से पायदान को पोंछ दें।

webdunia
3. पायदान की देखभाल:
  • नियमित सफाई : बारिश के मौसम में पायदान की नियमित सफाई जरूरी है। हफ्ते में एक या दो बार पायदान को साफ करें।
  • पायदान की सामग्री : पायदान की सामग्री पर भी ध्यान दें। कुछ सामग्रियां जैसे लकड़ी या पत्थर, गंदगी को आसानी से सोख लेते हैं। इन सामग्रियों के पायदान को नियमित रूप से साफ करना जरूरी है।
इन टिप्स को अपनाकर आप बरसात के मौसम में बिना धोए ही अपने पायदान को साफ और चमकदार बना सकते हैं।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Karnataka : लैंडस्लाइड से तबाही, 1 परिवार के 5 लोगों समेत 7 की मौत, नदी में गिरा गैस टैंकर