Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona काल में फेसबुक की ऑनलाइन शॉप, छोटे कारोबारियों को होगा बड़ा फायदा

हमें फॉलो करें Corona काल में फेसबुक की ऑनलाइन शॉप, छोटे कारोबारियों को होगा बड़ा फायदा
, बुधवार, 20 मई 2020 (16:02 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर की अर्थव्यवस्‍था को भारी नुकसान हुआ है। इस महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन ने छोटे व्यापारियों का हाल बेहाल कर दिया है। इनकी मदद के लिए फेसबुक ने ऑनलाइन शॉप की सर्विस शुरू की है। इसमें शॉपकीपर फेसबुक पर अपनी ऑनलाइन दुकान बना पाएंगे। इस सर्विस को इंस्टाग्राम पर भी शुरू किया जाएगा।
 
फेसबुक के मुताबिक, इस नई सर्विस का मुख्य मकसद यह सुनिश्चित करना है कि छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों की ऑनलाइन उपस्थिति हो और वे मौजूदा स्थिति में खुद को बरकरार रख पाएं।

प्रोफाइल में दिखेंगी दुकानें : जुकरबर्ग के अनुसार, दुकानें, व्यवसायों के फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पाई जा सकती हैं, और वे स्टोरीज में भी दिखाई दे सकती हैं या विज्ञापनों में प्रचारित की जा सकती हैं। व्यवसाय के लिए उपलब्ध कराए गए आइटम दुकान के भीतर दिखाई देंगे, और उपयोगकर्ता आइटमों को सहेज सकते हैं या ऑर्डर दे सकते हैं।
 
ऑनलाइन ऑर्डर : फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि महामारी के इस दौर में अर्थव्यवस्था को फिर से शुरू करने के लिए ई-कॉमर्स का विस्तार करना महत्वपूर्ण है। यदि आप अपने स्टोर या रेस्टोरेंट को खोल नहीं सकते, तो ऑनलाइन ऑर्डर ले सकते हैं और माल को लोगों को भेज सकते हैं। इस नए मंच पर अपनी ऑनलाइन दुकानें खोलने के लिए व्यापारियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। हालांकि लेन-देन होने पर शुल्क जरूर देना होगा।
 
ऐसे काम करेगा फेसबुक शॉप्स : फेसबुक शॉप्स के जरिए एक सिंगल ऑनलाइन स्टोर बनाया जाएगा, जो फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों पर उपलब्ध होगा। इसके चेकआउट फीचर के जरिए in-app खरीदारी की जा सकेगी। जबकि मैसेजिंग फीचर के जरिए कस्टमर वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम डायरेक्ट के जरिए कारोबारियों से चैट कर पाएंगे। व्यवसाय के लिए उपलब्ध कराए गए आइटम दुकान के भीतर दिखाई देंगे और उपयोगकर्ता आइटमों का ऑर्डर दे सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ज‍िंदगी में भूख और नींद शायद सबसे ज्‍यादा दारुण है… मौत से भी ज्‍यादा!