Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैब में सफर करना अब पड़ेगा महंगा, 12 से 15 फीसदी तक बढ़ा किराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें ola uber
, बुधवार, 13 अप्रैल 2022 (12:47 IST)
पेट्रोल के भाव कई शहरों में 100 रुपए लीटर के स्तर के पार निकल जाने का असर अब कैब और टैक्सी सेवाओं पर दिखने लगा है। ऐप बेस्ड टैक्सी सेवाएं देने वाली अमेरिकी कंपनी उबर ने मुंबई और दिल्ली-एनसीआर के बाद कोलकाता और हैदराबाद में भी किराया बढ़ा दिया है। इसी तरह प्रतिस्पर्धी कंपनी ओला ने भी कई शहरों में किराया बढ़ाने का निर्णय लिया है।
 
उबर इंडिया एंड साउथ एशिया के हेड ऑफ सेंट्रल ऑपरेशंस नीतीश भूषण के हवाले से ईटी की एक खबर में कहा गया है कि हम ड्राइवर्स के फीडबैक को सुनते हैं और समझते हैं कि तेल की कीमतों में अभी आ रही तेजी से उन्हें दिक्कतें हो रही हैं।
 
तेल की कीमतों में आई तेजी से ड्राइवर्स को हो रहा नुकसान कम करने के लिए उबर ने दिल्ली-एनसीआर और कोलकाता में किराया 12 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है। इसी तरह मुंबई और हैदराबाद में किराया 15 फीसदी बढ़ाया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संकट में थी‍ माता-पिता की जान, बचाने के लिए जापान से यूक्रेन पहुंचीं महिला