Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस तारीख से वाहनों के लिए FASTag अनिवार्य, नितिन गडकरी का ऐलान

Advertiesment
हमें फॉलो करें इस तारीख से वाहनों के लिए FASTag अनिवार्य, नितिन गडकरी का ऐलान
, गुरुवार, 24 दिसंबर 2020 (23:20 IST)
नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि 1 जनवरी से सभी वाहनों के लिए फास्टैग को अनिवार्य किया गया है। केंद्र सरकार ने इस साल नवंबर में एक जनवरी से सभी वाहनों के लिए फास्टैग प्रणाली अनिवार्य करने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी थी।

गडकरी ने गुरुवार को यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक जो छूट कुछ वाहनों को दी जा रही थी, उसे खत्म कर दिया गया है और 1 जनवरी 2021 से सभी वाहनों के लिए फास्टैग जरूरी कर दिया गया है।

केंद्र सरकार ने इस साल नवंबर में एक जनवरी से सभी वाहनों के लिए फास्टैग प्रणाली अनिवार्य करने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी थी।फास्टैग प्रणाली 201 में लागू की गई थी और 2018 तक 34 लाख से ज्यादा वाहन फास्टैग का इस्तेमाल कर रहे थे।

वर्ष 2017 के बाद खरीदे जाने वाले सभी वाहनों के लिए फास्टैग को जरूरी कर दिया था। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से सभी वाहनों को टोल प्लाजा पर टोल के नकद भुगतान के लिए नहीं रुकना पड़ेगा और यात्रा में समय की बचत होगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आतंकी हाफिज सईद को टेरर फंडिंग मामले में 15 साल कैद की सजा, 4 मामलों में पहले से है दोषी