मुंबई। महाराष्ट्र में मध्य रेलवे ने कोरोना प्रतिबंधों में ढील के साथ ही यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया दिया है। मध्य रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट के दामों में कटौती की है।
मध्य रेलवे की अधिसूचना के मुताबिक कोविड -19 महामारी के कारण लगाए गए प्रतिबंधों में ढील के मद्देनजर सक्षम प्राधिकारी द्वारा CSMT , दादर, LTT , ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपए से घटाकर से वापस 10 रुपए करने का फैसला लिया गया है।
मध्य रेलवे ने कहा है कि कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके उपनगरीय ट्रेन के यात्री अब रेलवे की अनारक्षित टिकट प्रणाली (UTS) ऐप के जरिए अपने मोबाइल फोन पर एकल यात्रा और सीजन टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऐप को राज्य सरकार की सार्वभौमिक पास प्रणाली से जोड़ा गया है।