भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए नए नियम बनाती रहती है। अब आपको अब ट्रेन में यात्रा करने के दौरान कई बातों का विशेष ध्यान रखना होगा। अगर आप मोबाइल पर गाना सुनते हैं, ग्रुप में बैठकर ऊंची आवाज में बात करते हैं, बिना कारण लाइट जलाते और बुझाते हैं तो आप पर रेलवे सख्त कदम उठा सकती है।
इस दौरान किसी तरह का कई विवाद होता है तो उसके लिए अब आप पर जुर्माना का प्रावधान है। रेलवे को हाल के दिनों में कई तरह की शिकायतें आ रही थीं जिसमें कुछ ट्रेन यात्री यात्रा के दौरान ऊंची आवाज में गाना सुनते हैं और बात करते हैं।
इसी को ध्यान में रखकर रेलवे ने नियम सख्त कर दिया है। अब अगर मोबाइल पर गाने सुनने के अलावा कई शिकायतें मिलेंगी तो ट्रेन में ही इसकी शिकायत की जाएगी। रेलवे के मुताबिक आपकी सीट, कंपार्टमेंट या कोच में कोई भी पैसेंजर तेज आवाज में मोबाइल पर बात नहीं कर सकता है और न ही ऊंची आवाज में गाने सुन सकता है।
यात्रियों द्वारा की गई इस तरह की कई शिकायतों पर टीटीई या आरपीएफ के जवान तुरंत ही कार्रवाई करेंगे। ऐसे में अब आपको यात्रा के दौरान नींद में कोई खलल नहीं होगा। अगर किसी ने इन नियमों की अनदेखी की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी प्रावधान हैं।