मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने एक नॉन-लिंक्ड गैर-प्रतिभागी व्यक्तिगत बचत जीवन बीमा पॉलिसी पेश की। एलआईसी के मुताबिक इस पॉलिसी में महिलाओं के लिए खास प्रीमियम दरें रखी गई हैं। इसके अलावा इसमें थर्ड जेंडर का भी प्रावधान किया गया है।
एलआईसी ने अपने बयान में कहा कि 'धनरेखा' नाम की इस बीमा पॉलिसी में बुनियादी बीमित राशि का एक तय हिस्सा नियमित अंतराल पर 'सर्वाइवल' लाभ के तौर पर दिया जाएगा, बशर्ते पॉलिसी चालू स्थिति में हो।
पॉलिसी के परिपक्व हो जाने पर पॉलिसीधारक को पहले मिल चुकी राशि की कटौती किए बगैर पूरी बीमित राशि दी जाएगी। इस योजना के तहत न्यूनतम 2 लाख रुपए की बीमित राशि रखी जा सकती है जबकि अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है। पॉलिसी शर्तों के मुताबिक इसे 90 दिनों के बच्चे से लेकर 8 साल तक के बच्चे के नाम पर लिया जा सकता है। इसी तरह अधिकतम उम्र सीमा भी 35 साल से लेकर 55 साल तक है।