Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UPI-Lite से अब 500 रुपए तक का ऑफलाइन लेनदेन : RBI

Advertiesment
हमें फॉलो करें UPI-Lite से अब 500 रुपए तक का ऑफलाइन लेनदेन : RBI
, गुरुवार, 24 अगस्त 2023 (16:28 IST)
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इंटरनेट से वंचित या कमजोर सिग्नल वाले इलाकों में यूपीआई-लाइट (UPI-Lite) वॉलेट के जरिए ऑफलाइन भुगतान की अधिकतम राशि गुरुवार को 200 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दी। हालांकि किसी भुगतान मंच पर यूपीआई-लाइट (UPI-Lite) के जरिए अब भी कुल 2,000 रुपए की ही राशि का लेनदेन किया जा सकता है।
 
आरबीआई ने ऑफलाइन माध्यम से छोटी राशि वाले डिजिटल भुगतान की सीमा बढ़ाने का परिपत्र जारी करते हुए कहा कि ऑफलाइन भुगतान लेनदेन की ऊपरी सीमा को बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है। इंटरनेट सुविधा से वंचित मोबाइल फोनधारकों के लिए भी ऑफलाइन भुगतान की सुविधा सितंबर, 2022 में शुरू की गई थी। इसके लिए एक नया एकीकृत भुगतान मंच यूपीआई-लाइट (UPI-Lite) पेश किया गया था। हालांकि इसमें सिर्फ 200 रुपए तक का ही लेनदेन किया जा सकता था।
 
कुछ समय में ही यह भुगतान मंच बेसिक मोबाइल फोनधारकों के बीच खासा लोकप्रिय हो गया। इस समय इसके जरिए महीनेभर में 1 करोड़ से भी अधिक लेनदेन होने लगे हैं। यूपीआई-लाइट (UPI-Lite) का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए आरबीआई ने अगस्त की शुरुआत में एनएफसी प्रौद्योगिकी की मदद से ऑफलाइन लेनदेन की सुविधा देने का प्रस्ताव रखा था। एनएफसी के जरिए लेनदेन किए जाने पर पिन सत्यापन की जरूरत नहीं रहती है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर, कुल्लू में 8 इमारतें गिरी