Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑफिस डेस्क पर रख सकते हैं ये 5 कम मेंटेनेंस वाले पौधे

ऑफिस की डेस्क को बनाना है खुबसूरत और पॉजिटिव तो रखें ये पौधें

Advertiesment
हमें फॉलो करें Plants For Office Desk

WD Feature Desk

, शुक्रवार, 10 मई 2024 (08:30 IST)
Plants For Office Desk
Plants For Office Desk : ऑफिस में काम करते समय हर कोई थोड़ा सा नेचर अपने आस-पास चाहता है। लेकिन ऑफिस में पौधों की देखभाल करना मुश्किल हो सकता है, खासकर अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है। अगर आप भी ऑफिस डेस्क पर रखने के लिए कम मेंटेनेंस वाले पौधे ढूंढ रहे हैं, तो हम आपको कुछ अच्छे विकल्प बता रहे हैं...ALSO READ: पुराना मटका भी करेगा फ्रिज जैसे ठंडा पानी, अपनाएं ये 1 आसान उपाय
 
1. स्नेक प्लांट (Snake Plant) :
स्नेक प्लांट एक बहुत ही लोकप्रिय ऑफिस प्लांट है। यह बहुत ही कम पानी और रोशनी में भी जीवित रह सकता है। स्नेक प्लांट हवा को भी शुद्ध करता है, जिससे ऑफिस का माहौल बेहतर होता है। ALSO READ: कूलर वाटर टैंक से आती है बदबू तो अपनाएं ये 6 आसान टिप्स
 
2. मनी प्लांट (Money Plant) :
मनी प्लांट एक और लोकप्रिय ऑफिस प्लांट है। यह बहुत ही आसानी से बढ़ता है और इसकी देखभाल करना भी बहुत आसान है। मनी प्लांट को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है और यह कम रोशनी में भी जीवित रह सकता है।
 
3. एलोवेरा (Aloe Vera) :
एलोवेरा एक बहुत ही उपयोगी पौधा है। इसकी पत्तियों से निकलने वाला जेल कई तरह की बीमारियों में काम आता है। एलोवेरा को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है और यह कम रोशनी में भी जीवित रह सकता है।
webdunia
4. ज़मीकुलस ज़मीफोलिया (ZZ Plant) :
ज़मीकुलस ज़मीफोलिया एक बहुत ही खूबसूरत पौधा है। इसकी पत्तियां गहरे हरे रंग की होती हैं और यह बहुत ही कम रोशनी में भी जीवित रह सकता है। ज़मीकुलस ज़मीफोलिया को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है।
 
5. स्पाइडर प्लांट (Spider Plant) :
स्पाइडर प्लांट एक बहुत ही खूबसूरत और आसानी से बढ़ने वाला पौधा है। इसकी पत्तियां लंबी और पतली होती हैं और इनसे छोटे-छोटे पौधे निकलते हैं। स्पाइडर प्लांट को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है और यह कम रोशनी में भी जीवित रह सकता है।
 
इन पौधों को आप अपने ऑफिस डेस्क पर रख सकते हैं और इनकी देखभाल करना भी बहुत आसान है। इन पौधों को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है और यह कम रोशनी में भी जीवित रह सकते हैं। इसलिए अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है, तो भी आप इन पौधों की देखभाल कर सकते हैं।
 
कुछ और टिप्स:
  • पौधों को ऐसी जगह पर रखें जहां उन्हें पर्याप्त रोशनी मिले।
  • पौधों को ज्यादा पानी न दें।
  • पौधों को हर कुछ हफ्तों में खाद दें।
  • पौधों की पत्तियों को नियमित रूप से साफ करें।
इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने ऑफिस डेस्क पर रखे पौधों को स्वस्थ रख सकते हैं और ऑफिस का माहौल भी बेहतर कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

6.49 लाख में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Swift 2024, 25kmpl का माइलेज और 6 एयरबैग, सिर्फ 17,436 रुपए में