Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Post Office की मासिक आय खाता योजना, 7.3 प्रतिशत के ब्याज के साथ मिलते हैं ढेरों फायदे

हमें फॉलो करें Post Office की मासिक आय खाता योजना, 7.3 प्रतिशत के ब्याज के साथ मिलते हैं ढेरों फायदे
, गुरुवार, 19 दिसंबर 2019 (15:07 IST)
भारतीय पोस्ट ऑफिस (Indian Post Office) द्वारा छोटी-छोटी बचत के लिए कई स्कीम्स चलाई जाती हैं। इसी तरह की एक योजना है मासिक आय खाता योजना (Monthly Income Scheme Account) यानी MIS। इस योजना के तहत आप छोटी राशि से अकाउंट खुलवा सकते हैं। भारतीय पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 2019 से इस योजना पर 7.3 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है।
आइए जानते हैं योजना के फायदे और कैसे खुलवाएं खाता :
 
- व्यक्तिगत खाते में अधिकतम निवेश सीमा 4.5 लाख रुपए और संयुक्त खाते में 9 लाख रुपए है। ​
- खाता नकद/चेक द्वारा खुलवाया जा सकता है। चेक के मामले में सरकारी खातों में जमा की तारीख ही खाते के खुलने की तारीख मानी जाएगी।
- खाता खोलते समय या खाता खोलने के बाद नॉमिनी किया जा सकता है।
- एमआईएस खाता एक डाकघर से दूसरे डाकघर में ट्रांसफर भी किया जा सकता है।
- सभी खातों की शेष धनराशि जोड़कर अधिकतम निवेश सीमा के अंदर किसी भी डाकघर में कितने भी खाते खुलवाए जा सकते हैं।
- किसी नाबालिग व्‍यक्ति के नाम से भी खाता खोला जा सकता है और 10 साल और उससे अधिक आयु के नाबालिग व्‍यक्ति खाता खोल भी सकते हैं और संचालित भी किया जा सकता है।
- जॉइंट अकाउंट 2 या 3 वयस्कों द्वारा खोला जा सकता है​।
- प्रत्येक संयुक्त खाते में सभी संयुक्त खाताधारकों का बराबर हिस्सा होता है। ​
- जॉइंट अकाउंट को सिंगल या सिंगल अकाउंट को जॉइंट में बदला भी जा सकता है।
- पीडीसी या ईसीएस के माध्यम से उसी डाकघर के खाते में ऑटो क्रेडिट के माध्यम से ब्याज को निकाला जा सकता है। सीबीएस डाकघरों के एमआईएस खातों के मामले में मासिक ब्याज किसी भी सीबीएस डाकघर के बचत खाते में जमा किया जा सकता है। ​​
-‍1 दिसंबर 2011 से इस योजना के खाते का मैच्योरिटी पीरियड 5 वर्ष है।​

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

19 लोगों ने रची थी पीएम नरेन्द्र मोदी की हत्या की साजिश