Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुड न्‍यूज... अब पोस्ट ऑफिस से भी ले सकेंगे ‘रिजर्वेशन का टिकट’

हमें फॉलो करें गुड न्‍यूज... अब पोस्ट ऑफिस से भी ले सकेंगे ‘रिजर्वेशन का टिकट’
, रविवार, 16 जनवरी 2022 (14:58 IST)
ऑनलाइन व्‍यवस्‍था के बाद भी कई बार यात्रियों के लिए रिजर्वेशन टिकट लेना मुश्किल हो जाता है। ऑनलाइन टिकट खरीदनी हो तो समय इतना कम होता है कि देखते-देखते रिजर्वेशन वेटिंग में चला जाता है।

काउंटर से टिकट लेने के लिए लंबी कतार से जूझना होता है। एजेंट से टिकट लेना हो तो जेब ढीली करनी पड़ती है।
ऐसे में रेलवे की यह पहल काबिले तारीफ है कि अब यात्री अपने घर के बगल में पोस्ट ऑफिस से भी रिजर्वेशन टिकट कटा सकेंगे।

भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन टिकट देने के लिए डाक विभाग के साथ करार किया है। इस नए करार के तहत पोस्ट ऑफिस में ट्रेन रिजर्वेशन की सुविधा शुरू की गई है।

यह नई सुविधा शुरू होने से रेलवे रिजर्वेशन काउंटर के साथ ही स्टेशनों पर यात्रा समय से पहले लोगों की भीड़ कम की जा सकेगी। चूंकि पोस्ट ऑफिस सब जगह होता है और गांवों से लेकर शहरों तक यह सुविधा मिलती है। इसलिए लोग पोस्ट ऑफिस से टिकट लेकर ही यात्रा के लिए रवाना होंगे।

उन्हें न तो ऑनलाइन टिकट के लिए इंतजार करना होगा और न ही रेलवे काउंटर की भीड़ का सामना करना होगा!
रेलवे के मुताबिक, अभी देश के 9147 पोस्ट ऑफिस में टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की जा रही है। बाद में धीरे-धीरे इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी। इससे यात्रियों का समय बचेगा और उन्हें टिकट खरीदने के लिए स्टेशन पर नहीं जाना होगा और न ही रेलवे एजेंट को भारी-भरकम कमीशन देकर टिकट लेने की जरूरत पड़ेगी।

अपने घर के बगल में पोस्ट ऑफिस में जाकर अपनी यात्रा डिटेल का फॉर्म भरकर रिजर्वेशन टिकट ली जा सकता है। इसके बारे में रेलवे ने अपने वेब पोर्टल पर जानकारी दी है।

रेलवे के मुताबिक, देश के चुनिंदा पोस्ट ऑफिस में ही अभी यह सुविधा शुरू की गई है। पोस्ट ऑफिस में रेलवे रिजर्वेशन टिकट कटाने की सुविधा मिल रही है और वह भी सभी क्लास के। जनरल से लेकर रिजर्वेशन और एसी आदि की टिकट के लिए पोस्ट ऑफिस में जा सकते हैं।

इसके लिए पोस्टल विभाग और रेल मंत्रालय के बीच करार किया गया है। अभी हाल में ही यह सुविधा शुरू की गई है। रेलवे ने बताया है कि पोस्ट ऑफिस में ट्रेन टिकट की यह सुविधा उन इलाकों में शुरू की गई है जहां पहले से कोई रेल हेड या टिकट काउंटर नहीं है।

देश के ग्रामीण और अर्ध शहरी इलाकों में यह सुविधा अभी शुरू की गई है। किन इलाकों में पोस्ट ऑफिस में बुकिंग की सुविधा शुरू हुई है, उसके बारे में जानकारी लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP में AIMIM ने जारी की पहली सूची, 9 उम्मीदवारों को दिया टिकट