sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

SBI ने निकाली 6500 भर्ती, कैसे करें अप्लाय?

Advertiesment
हमें फॉलो करें sbi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 6 अगस्त 2025 (10:27 IST)
SBI recruitment news : अगर आप बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए जानना जरूरी है। भारतीय स्टेट बैंक में क्लर्क के 6500 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। भर्ती की लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 06 अगस्त से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से इस बंपर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त, 2025 है। 
 
एसबीआई क्लर्क (जूनियर एसोसिएट्स) भर्ती 2025 के तहत कुल 6589 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से 5180 पद रेगुलर वैकेंसी के रूप में घोषित किए गए हैं। बैकलॉग श्रेणी में 1409 पद भरे जाएंगे। रेगुलर वैकेंसी में 2255 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। इसके अलावा, 788 पद अनुसूचित जाति, 450 पद अनुसूचित जनजाति, 1179 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 508 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। वहीं, 1409 बैकलॉग पद अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन (PwD) और भूतपूर्व सैनिकों से संबंधित हैं।
 
कब होगी परीक्षा : एसबीआई क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा सितंबर 2025 में और मुख्य परीक्षा नवंबर 2025 में आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से लगभग 10 दिन पहले बैंक की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा एक घंटे की होगी, जिसमें अंग्रेजी भाषा, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी से जुड़े कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। वहीं मुख्य परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट की होगी। 200 अंकों की इस परीक्षा में कुल 190 प्रश्न होंगे। इसमें सामान्य/वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग और कंप्यूटर योग्यता जैसे विषय शामिल होंगे।
 
कौन कर सकता है आवेदन : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता वाले उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अप्रैल 2025 से की जाएगी। सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 750 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
 
आवेदन कैसे करें : आवेदन करने के लिए आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट - sbi.co.in पर जाएं।
-होम पेज पर एसबीआई क्लर्क भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
-पंजीकरण करने के लिए विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
-आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें।
-आवेदन पत्र डाउनलोड करें और साथ ही इसका एक प्रिंटआउट लें।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Diesel Prices : पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी, जानें कि आज क्या हैं ताजा भाव