Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

SBI ग्राहकों को मिला दिवाली से पहले बड़ा तोहफा, FD पर मिलेगा ज्यादा रिटर्न

Advertiesment
हमें फॉलो करें SBI ग्राहकों को मिला दिवाली से पहले बड़ा तोहफा, FD पर मिलेगा ज्यादा रिटर्न
, शनिवार, 15 अक्टूबर 2022 (21:09 IST)
SBI hikes interest rates on fixed deposits FDs : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने दिवाली से पहले ग्राहकों को शानदार उपहार दिया है। देश की सबसे बड़ी बैंक SBI ने ग्राहकों को खुशखबरी दी है। देश में अधिकतर लोग SBI के ग्राहक हैं। ऐसे में इस फैसले से करोड़ों लोगों को लाभ होने वाला है। SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। जानिए अब कितना मिलेगा ब्याज-
 
बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्‍याज दरों को बदला है। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाले एफडी पर अधिक ब्याज दे रहा है। जानते हैं क्या हैं दरें-
 
 
7 दिन से 45 दिन की term की एफडी पर आम ग्राहक को 3 प्रतिशत की दर ब्‍याज मिलेगा।
 
46 दिन से 179 दिन की term की एफडी पर आम ग्राहक को 4  प्रतिशत ब्‍याज मिलेगा।
 
180 दिन से 210 दिन की term की एफडी पर आम ग्राहक को 4.65 प्रतिशत ब्‍याज दिया जाएगा।
 
211 दिन से 1 साल से कम के लिए एफडी पर आम ग्राहक को 4.70 प्रतिशत ब्‍याज मिलेगा।
 
1 साल से 2 साल से कम के लिए एफडी पर आम ग्राहक को 5.60 प्रतिशत ब्‍याज मिलेगा।
 
2 साल से 3 साल से कम के लिए एफडी पर आम ग्राहक को 5.65 प्रतिशत ब्‍याज मिलेगा।
 
3 साल से 5 साल से कम के लिए एफडी पर आम ग्राहक को 5.80  प्रतिशत ब्‍याज मिलेगा।
 
5 साल से 10 साल तक के लिए एफडी पर आम ग्राहक को 5.85 प्रतिशत ब्‍याज, वहीं सीनियर सिटीजन अधिकतम ब्‍याज दर 6.65 प्रतिशत।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP PET exam : राहुल गांधी ने कहा- PM मोदी आंखें मूंदकर बैठे हैं, नौजवान ठोकरें खाने को मजबूर, प्रियंका ने कहा- परेशानी देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे