Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जुलाई 2022 महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट...

Advertiesment
हमें फॉलो करें जुलाई 2022 महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट...
, सोमवार, 27 जून 2022 (16:22 IST)
नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी के इतने विकसित होने के बाद भी देश की बड़ी जनसंख्या आज भी बैंक जाकर अपने वित्तीय काम करना पसंद करती है। कई काम ऐसे भी होते हैं, जो ऑनलाइन नहीं हो पाते और उनके लिए बैंक की शाखा तक जाना ही पड़ता है। हम काम से छुट्टी लेकर बैंक पहुंचे और हमे बैंक बंद ना मिले इसके लिए हमें बैंक की छुट्टियों के बारे में पता होना जरूरी है। जुलाई 2022 के आधे महीने सभी बैंक बंद रहेंगे। इसकी वजह है कि जुलाई महीने में कुल 14 बैंक हॉलिडे हैं।

एक ही महीने में 14 बैंक हॉलिडे होना आश्चर्य की बात है। ये इसलिए हो रहा है क्योंकि भरतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए अवकाशों में से कुछ त्यौहार ऐसे हैं जो सिर्फ कुछ विशेष राज्यों में बनाए जाते हैं। इन अवकाशों की छुट्टियां सभी राज्यों के कर्मचारियों को नहीं मिलती। इसलिए कुछ खास दिन कुछ ही राज्यों के बैंक बंद रहेंगे बाकी सभी राज्यों के बैंक ऑफिस खुले रहेंगे।

आरबीआई हर साल बैंक अवकाश कैलेंडर रिलीज करता है, जिसमें प्रत्येक राज्य में होने वाली बैंककर्मियों की छुट्टियों की जानकारी होती हैं। इसी तरह महीने के हर दूसरे और चौथे शनिवार को सभी बैंकों में अवकाश होता है। इसके अलावा राजपत्रित अवकाश (Gazetted Holiday) पर भी देश के सभी बैंकों में अवकाश होता है।

जुलाई 2022 में बैंकों की छुट्टियों की सूची :
  • 1 जुलाई : कांग (रथजात्रा)/ रथ यात्रा- भुवनेश्वर और इंफाल में बैंकों का अवकाश।
  • 3 जुलाई : रविवार
  • 7 जुलाई : खर्ची पूजा- अगरतला में बैंक हॉलिडे
  • 9 जुलाई : शनिवार (महीने का दूसरा), ईद-उल-अधा (बकरीद)
  • 10 जुलाई : रविवार
  • 11 जुलाई : ईज-उल-अजा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक हॉलिडे।
  • 13 जुलाई : भानू जयंती- गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे
  • 14 जुलाई : बेन डिएनखलाम- शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे।
  • 16 जुलाई : हरेला- देहरादून में बैंक बंद रहेंगे।
  • 17 जुलाई : रविवार
  • 23 जुलाई : शनिवार (महीने का चौथा)
  • 24 जुलाई : रविवार 
  • 26 जुलाई : केर पूजा- अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
  • 31 जुलाई : रविवार 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शादी में बुलाने के बावजूद बारात में न ले जाने पर दूल्हे के दोस्त ने दिया नोटिस