नई दिल्ली। केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती हैं जिसके तहत किसानों, मजदूरों, असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों और गरीबों को आर्थिक सहायता दी जाती है। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना (PMSYM) इन्हीं योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के करीब 46 लाख कामगारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। श्रम मंत्रालय की ओर से बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है।
यह योजना सरकार ने मासिक पेंशन के रूप में बुढ़ापे में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 2019 में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के नाम से शुरू की थी। इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3,000 रुपए की न्यूनतम सुनिश्चित मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी। इस योजना में 25 नवंबर तक करीब 46 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है।
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में आप हर दिन सिर्फ 2 रुपए का निवेश करके बुढ़ापे में 3000 रुपए मंथली पेंशन पा सकते हैं और इसका फायदा आपको 60 साल की आयु के बाद से मिलना शुरू हो जाती है।
18 की उम्र से साल से प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत व्यक्ति निवेश कर सकता हैं और उसे हर महीने 55 रुपए निवेश करना होगा। 19 साल की उम्र के लोगों को हर महीने 100 रुपए और 40 साल की उम्र के लोगों को हर महीने 200 रुपए निवेश करना होगा। यह योजना उन लोगों के लिए लाभकारी है, जो मजदूर, ड्राइवर, हाउस हेल्प, मोची, दर्जी, रिक्शा चालक आदि जैस असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। सरकारी आंकड़ों के असंगठित क्षेत्र में तकरीबन 42 करोड़ लोग काम करते हैं।