Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UP: बिजली विभाग के 1,332 संविदाकर्मी बर्खास्त, बाकी को भी दी काम पर लौटने की चेतावनी

हमें फॉलो करें UP: बिजली विभाग के 1,332 संविदाकर्मी बर्खास्त, बाकी को भी दी काम पर लौटने की चेतावनी
, शनिवार, 18 मार्च 2023 (16:50 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार ने बिजली विभाग ने कर्मचारियों की हड़ताल के बीच संविदा पर काम करने वाले विभाग के 1,332 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है और शनिवार को बिजली मंत्री एके शर्मा ने आज शनिवार शाम 6 बजे तक काम पर नहीं लौटने पर संविदा कर्मियों को बर्खास्त करने की चेतावनी दी।
 
मंत्री ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनियों से कहा गया है कि बर्खास्त किए गए कर्मियों के स्थान पर कल रविवार से नए लोगों की नियुक्ति की जाए। उन्होंने कहा कि 'विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति' के 22 नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है और इनके खिलाफ एस्मा के तहत कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ को निलंबित किया जा रहा है।
 
बिजली कंपनियों में चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के चयन और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर उत्तरप्रदेश के विद्युत कर्मी गुरुवार रात 10 बजे से 3 दिन की हड़ताल पर हैं।
 
शर्मा ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज विभाग के 22 कर्मियों पर आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम (एस्मा) के तहत प्राथमिकी की कार्रवाई का निर्णय लिया गया है। इनमें से कुछ लोगों को निलंबित भी किया गया है। इसके अलावा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले और सरकारी काम में बाधा डालने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। अभी तक ऐसे 29 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है।
 
शर्मा ने कहा कि पिछले 24 घंटों में संविदा पर काम करने वाले 1,332 कर्मियों की सेवा समाप्त की गई है। मैं संविदा पर काम करने वाले सभी कर्मियों से निवेदन करता हूं कि वे 4 घंटे के अंदर शाम 6 बजे तक अपनी डयूटी पर हाजिर हों। ऐसा नहीं होने पर उन्हें आज रात ही बर्खास्त कर दिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनियों से बर्खास्त कर्मियों के स्थान पर कल रविवार से आईटीआई, पॉलीटेक्निक और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराने वाले संस्थाओं से परीक्षा पास कर चुके बच्चों की सूची लेकर पहले उनकी अप्रेटिंस के रूप में भर्ती करने को कहा गया है।
 
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेन्द्र दुबे से यह सवाल करने पर कि विभाग में संविदा पर कितने लोग काम कर रहे हैं? उन्होंने बताया कि प्रदेश में ऐसे कर्मियों की संख्या करीब 70 हजार है। दुबे ने दावा किया कि ओबरा ताप बिजलीघर ठप पड़ गया है। 200-200 मेगावॉट क्षमता की ओबरा ताप बिजलीघर की पांचों इकाइयां बंद पड़ गई हैं और वहां का उत्पादन शून्य है।
 
उन्होंने दावा किया कि बिजलीकर्मियों की हड़ताल से राज्य के कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति पर व्यापक असर हुआ है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली विभाग के हड़ताली कर्मियों वार्ता करने का लगातार प्रयास कर किया जा रहा है। वार्ता के द्वार खुले हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CBSE ने स्कूलों को किया आगाह, शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से पहले शुरू न करें