Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Mathura: बरसाना में राधा जन्मोत्सव के दौरान दम घुटने से 2 श्रद्धालुओं की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mathura: बरसाना में राधा जन्मोत्सव के दौरान दम घुटने से 2 श्रद्धालुओं की मौत

हिमा अग्रवाल

, शनिवार, 23 सितम्बर 2023 (14:31 IST)
मथुरा। बरसाना में राधा जन्मोत्सव के मौके पर दौरान 2 श्रद्धालुओं की दम घुटने से मौत हो गई। मौत की सूचना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। शनिवार की सुबह लाडलीजी मंदिर में भक्तों का सैलाब अभिषेक के लिए उमड़ा हुआ था।
 
मंदिर परिसर में भीड़ के दबाव के चलते प्रयागराज के रहने वाले 60 वर्षीय राजमणि और 1 महिला की दम घुटने से मौत हुई है। इस हादसे पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी दु:ख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदना प्रदान की है।
 
webdunia
अत्यधिक भीड़ के दबाव में दम घुटा : बरसाने में राधाष्टमी के दौरान लाडलीजी के मंदिर में अभिषेक कार्यक्रम चल रहा था। अभिषेक पूजन के प्रत्यक्ष भागीदार बनने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आए हुए थे। इसी दौरान प्रयागराज जिले की रहने वाली 60 वर्षीय राजमणि अपने परिवार के साथ आई हुई थीं। लाडली मंदिर की सीढ़ियों पर भीड़ बहुत हो गई जिससे राजमणि का दम घुटने लगा और वे बेहोश हो गईं।
 
आनन-फानन में राजमणि के परिजन उनको लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य जानकारी के मुताबिक सुदामा चौक पर एक बुजुर्ग बेहोश हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि मृतक बुजुर्ग मधुमेह की बीमारी से ग्रस्त थे और उनकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खतरनाक है डेंगू का नया वेरिएंट DENV-2, लक्षण बदलकर दे रहा धोखा, लापरवाही पड़ेगी भारी