Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UP by election: मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में 2 समूह भिड़े, पुलिस ने किया बल प्रयोग

हमें फॉलो करें UP by election: मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में 2 समूह भिड़े, पुलिस ने किया बल प्रयोग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुजफ्फरनगर (यूपी) , बुधवार, 20 नवंबर 2024 (12:55 IST)
UP by election: मीरापुर विधानसभा (Meerapur assembly) सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान (Voting) के दौरान बुधवार को ककरौली गांव में 2 समूह आपस में भिड़ गए और पथराव किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। सिंह ने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि टकराव का कारण क्या है?ALSO READ: UPPSC अभ्यर्थियों के बीच घुसे अराजक तत्वों को पुलिस ने लिया हिरासत में
 
मतदान प्रतिशत कम रहा : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के उम्मीदवार मोहम्मद अरशद ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के ककरौली इलाके में मतदान प्रतिशत कम रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस मतदाताओं को परेशान कर रही है, उन्हें घर से बाहर निकलने नहीं दे रही है। वे लोकतंत्र के इस पर्व के दौरान लोगों से दुश्मनों की तरह व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि यह लोगों का चुनाव नहीं है, यह सरकार का चुनाव है।
 
अरशद ने कहा कि पुलिस ने उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार सुम्बुल राणा ने भी आरोप लगाया कि पुलिस मतदाताओं को वोट डालने से रोकने के लिए उनके पहचान पत्र की जांच के नाम पर परेशान कर रही है।
 
राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) की उम्मीदवार मिथलेश पाल ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें निर्वाचन क्षेत्र के बाहर से लोगों को फर्जी मतदान के लिए बुलाए जाने के बारे में जानकारी मिली है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों को मदरसों और स्कूलों में ठहराया गया है। पाल ने यह भी दावा किया कि बुर्का पहनी महिलाओं द्वारा फर्जी मतदान किया जा रहा है।ALSO READ: Prayagraj Mahakumbh : श्रद्धालुओं की सुरक्षा को तैनात होगी घुड़सवार पुलिस, पूरे मेला क्षेत्र में करेगी गश्‍त
 
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की टिप्पणी कि पुलिसकर्मियों को मतदाताओं के पहचान पत्र नहीं जांचने चाहिए, इस पर पाल ने कहा कि फर्जी मतदान को रोकने के लिए उन्हें निश्चित रूप से इसकी जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सब पुलिस के लचीले रवैए के कारण हो रहा है। हमने शिकायत की है, लेकिन पुलिस फिलहाल कुछ नहीं कर पा रही है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संयुक्त राष्ट्र में भारत बोला, पाकिस्तान के साथ बातचीत में पहला मुद्दा आतंकवाद