Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मेरठ : 20 रुपए में बाल उगाने की दवा, 300 रुपए में तेल की शीशी, 3 ठग गिरफ्तार

हमें फॉलो करें मेरठ : 20 रुपए में बाल उगाने की दवा, 300 रुपए में तेल की शीशी, 3 ठग गिरफ्तार

हिमा अग्रवाल

, गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 (00:35 IST)
Meerut UP News : अक्सर आपने कहते सुना होगा कि नीम-हकीम खतरा ए जान होते हैं, अभी तक झोलाछाप डॉक्टर सामने आ रहे थे, लेकिन मेरठ में गंजों के सिर पर बाल उगाने का झांसा देकर 2 दिन से लोगों को लंबी कतारों में खड़ा हुआ किया गया। बालों की चाह में मेरठ के आसपास के जिलों और अन्य राज्यों से भी लोग पहुंचे। इनमें से कुछ के सिर पर दवा रिएक्शन कर गई, जिसके चलते पीड़ित पुलिस तक पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
 
मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित समर गार्डन में चार खंभा के निकट रविवार और सोमवार को गंजों का हुजूम उमड़ पड़ा। यहां मात्र 20 रुपए में बाल उगाने की दवा सिर पर लगाकर 300 रुपए में एक तेल की शीशी दी जा रही थी और दावा किया जा रहा था कि तेल मालिश से जल्दी ही सिर पर बाल उग आएंगे। झांसे में आए लोग यह नहीं समझ पा रहे थे कि दवा लगाने वाली टीम के सदस्य खुद ही गंजे हैं।
ALSO READ: कॉमेडियन सुनील पाल किडनैपिंग कांड में आया नया मोड़, मेरठ पहुंची पत्नी ने कहा- फेक है वीडियो, बताई क्या है सच्चाई
ऐसे में भला वह किसी के सिर पर क्या बाल उगाएंगे। बाल पाने की चाह में दूरदराज के क्षेत्रों से मेरठ पहुंचे, कड़ाके की ठंड होने पर भी वह लंबी कतारों में घंटों खड़े होकर दवा लगवाने के लिए अपने नंबर का इंतजार करते नजर आए थे। सिर पर उस्तरा फिरवाकर दवा लगवाने के बाद कुछ को एलर्जी हो गई। पीड़ित माजरा समझ गए और उन्होंने पुलिस से शिकायत की, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सिर पर दवा लगाकर बाल उगाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
webdunia

पकड़े गए आरोपियों में सलमान, इमरान मूल रूप से बिजनौर के और समीर दिल्ली का रहने वाला है। ये सभी आरोपी दिल्ली, बिजनौर, हरियाणा और उत्तराखंड में हजारों लोगो को बाल उगाने के नाम पर दवा बेचकर ठगी कर चुके है, मेरठ में भी अधिक संख्या में इन्होंने लोगों को झांसा देकर मोटी रकम वसूली है।

मेरठ में पुलिस-प्रशासन की नाक के नीचे लंबी कतारें लगीं, दो दिन गंजों के सिर पर बाल उगवाने के लिए मेला चला, जिसके चलते यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई, स्वास्थ्य विभाग भी आंख मूंदकर बैठा रहा। जब मेला उजड़ गया तो सोया हुआ स्वास्थ्य विभाग जागा और जांच बैठा दी। सर्दी में सिर पर उस्तरा फिरवाकर आएं लोगों ने दवा लगवाई और उनको एलर्जी हो गई।
ALSO READ: मेरठ : दूल्हे को मिला 2 करोड़ 56 लाख का दहेज, जूता चुराई रस्म और काजी को 11 लाख रुपए
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिसाड़ी गेट क्षेत्र के डिप्टी एसपी से शिकायत की गई थी कि क्षेत्र में बाल उगाने का भ्रामक प्रचार करके जनता को गुमराह किया जा रहा है। वहीं दवा के रिएक्शन से परेशान शमशाद नाम के व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की, शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कटारिया ने लोगों से अपील की है कि ऐसे नीम-हकीमों के चक्कर में नहीं आना चाहिए और अगर कोई समस्या है तो सरकारी अस्पताल में जो डॉक्टर्स हैं उनसे उपचार कराएं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई तट के पास नौका हादसा, नौसैनिक समेत 13 लोगों की मौत, 99 को बचाया गया