Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UP : सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से 4 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें UP : सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से 4 लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 9 मई 2024 (12:19 IST)
चंदौली (यूपी)। चंदौली जिले के मुगलसराय क्षेत्र में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस के संपर्क में आकर 4 लोगों की मौत हो गई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने गुरुवार को बताया कि मुगलसराय क्षेत्र के कालीमहाल मुहल्ले में बुधवार रात भरतलाल जायसवाल नामक व्यक्ति अपने घर का सेप्टिक टैंक साफ करवा रहा था। इसी दौरान उसमें से निकली जहरीली गैस के सम्पर्क में आने से उसका बेटा अंकुर और 3 सफाईकर्मी कालीमहाल निवासी सफाईकर्मी विनोद रावत, कुंदन व लोहा बेहोश हो गए।

 
उन्होंने बताया कि बेहोश हालत में चारों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीनों सफाईकर्मी टैंक साफ करते वक्त जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गए थे। मकान मालिक भरत लाल के बेटे अंकुर ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी जहरीली गैस के संपर्क में आ गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुलिसकर्मी ने नहीं पहना हेलमेट, कटा 18 हजार रुपए का चालान