Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अतीक, अशरफ हत्याकांड में 5 पुलिसकर्मी निलंबित, SIT पूछताछ के बाद बड़ा एक्शन

हमें फॉलो करें अतीक, अशरफ हत्याकांड में 5 पुलिसकर्मी निलंबित, SIT पूछताछ के बाद बड़ा एक्शन
, बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (15:48 IST)
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हुई हत्या के मामले में शाहगंज थाना के SHO अश्वनी कुमार सिंह समेत 5 पुलिसकर्मियों को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। SIT पूछताछ के बाद यह बड़ा एक्शन लिया गया। शाहगंज थाना, काल्विन अस्पताल से चंद कदम की दूरी पर स्थित है।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अतीक और अशरफ हत्या मामले में शाहगंज थाना के एसएचओ अश्वनी कुमार सिंह, एक उप निरीक्षक और तीन कांस्टेबल को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि एसआईटी की जांच में दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पाए जाने पर यह कदम उठाया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि शनिवार को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब पुलिस उन्हें लेकर चिकित्सा परीक्षण के लिए शाहगंज थाना अंतर्गत काल्विन अस्पताल परिसर में दाखिल हुई थी। 
 
पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने इस घटना की जांच के लिए अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) सतीश चंद्र के नेतृत्व में तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) गठित की है। दो अन्य सदस्यों में एसीपी कोतवाली सतेंद्र प्रसाद तिवारी और निरीक्षक (विवेचना सेल, अपराध) ओम प्रकाश शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोएडा में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर महिला से की 10.50 लाख की ठगी