Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

योगी आदित्यनाथ ने किया दावा, पिछले 6 साल में 54 लाख गरीबों को मिला अपना मकान

हमें फॉलो करें योगी आदित्यनाथ ने किया दावा, पिछले 6 साल में 54 लाख गरीबों को मिला अपना मकान
, शुक्रवार, 30 जून 2023 (18:05 IST)
प्रयागराज। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अनुकंपा से पिछले 6 साल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य के 54 लाख गरीबों को अपना मकान मिला है। माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने 76 मकानों/फ्लैट के चाबी वितरण और 768 करोड़ रुपए की 226 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा आज से 6 साल पहले तक इस योजना के तहत एक भी गरीब को आवास नहीं मिलता था।
 
पूर्ववर्ती सपा और बसपा सरकारों पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि उस वक्त गरीबों को आवास इसलिए नहीं मिलता था, क्योंकि प्रदेश की मौजूदा सरकार गरीबों के बारे में नहीं सोचना चाहती थी। केंद्र की सरकार आवास देने के लिए पत्र लिखती थी, लेकिन प्रदेश सरकार आवास नहीं लेना चाहती थी।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तो केशवजी (उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य) का खजाना खुलने वाला है, जहां से 10 लाख आवास निकलने वाले हैं। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले जब गरीबों की जमीन को माफिया के कब्जे से मुक्त कराने की बात आती थी तो वे माफिया के साथ खड़े रहते थे। उन्होंने कहा कि मैं सभी विकास प्राधिकरणों से माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीनों पर गरीबों के लिए आवास बनाने को कहूंगा ताकि गरीबों को आशियाना मिल सके और सरकार में उनका विश्वास बढ़े।
 
लखनऊ में आयोजित 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट' की चर्चा करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसमें 36 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। अगर ये माफिया होते तो हमारे पास एक कौड़ी का भी निवेश नहीं आता। इस निवेश से 1 करोड़ लोगों को नौकरी मिलेगी। वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में उन्होंने जनता से कहा कि यह ऐसा समय है कि हम किसी के बहकावे में न आएं। यह देश नारों से नहीं चलेगा, बल्कि जमीनी हकीकत से चलेगा। जमीनी हकीकत यह है कि प्रधानमंत्री मोदीजी ने (काम) करके दिखाया है। जनता-जनार्दन का आशीर्वाद आगे भी मिलता रहेगा, ऐसी कामना है।
 
उपमुख्यमंत्री मौर्य के सुझाव पर मुख्यमंत्री ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण औऱ जिला प्रशासन को प्रयागराज में 10,000 लोगों के बैठने की क्षमता वाले एक कन्वेंशन सेंटर का डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री नंदगोपाल गुप्ता, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सांसद केशरीदेवी पटेल, शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह और महापौर गणेश केसरवानी ने भी संबोधित किया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली मेट्रो वालों के लिए खुशखबरी, अब Metro Train में ले जा सकेंगे शराब की इतनी बोतलें, DMRC-CISF ने लिया फैसला