Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Lucknow: लखनऊ में हार्टअटैक से 9वीं के छात्र की मौत, पिता ने की जांच की मांग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Lucknow: लखनऊ में हार्टअटैक से 9वीं के छात्र की मौत, पिता ने की जांच की मांग
, गुरुवार, 21 सितम्बर 2023 (09:33 IST)
लखनऊ। यहां के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में बुधवार को 9वीं का छात्र आतिफ सिद्दीकी क्लास में अचानक से ही बेहोश हो गया। आनन-फानन में टीचर्स उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जताते हुए उसे लारी भेज दिया।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ के अलीगंज सेक्टर ओ स्थित प्रतिष्ठित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में बुधवार को 9वीं का छात्र आतिफ सिद्दीकी क्लास में अचानक से बेहोश हो गया। टीचर्स उसे पास के ही अस्पताल में लेकर गए जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोसित कर दिया। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की वजह से मौत की आशंका जताई है।
 
हालांकि मृतक छात्र के पिता ने बेटे की मौत की जांच की मांग की है। उधर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है जिसकी वजह से छात्र का हार्ट व विसरा सुरक्षित रखा गया है। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि मरीज ब्रॉट डेड था, लिहाजा मौत की वजह स्पष्ट नहीं है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही सही वजह पता चल सकेगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update: आज इन 22 राज्यों में हो सकती है झमाझम बरसा‍त, IMD ने जारी किया अलर्ट