Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UP : एएमयू परिसर को मिला बम से उड़ाने की धमकी का ई मेल, सुरक्षा जांच शुरू

हमें फॉलो करें UP : एएमयू परिसर को मिला बम से उड़ाने की धमकी का ई मेल, सुरक्षा जांच शुरू

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 (14:22 IST)
अलीगढ़ (यूपी)। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, क्योंकि कुलपति समेत विश्वविद्यालय के सभी शीर्ष अधिकारियों को ई-मेल (email) पर परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस अधीक्षक (शहर) मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि ई-मेल मिलने के बाद कल शाम से ही परिसर और उसके आसपास के सभी संवेदनशील इलाकों में जांच जारी है और अधिकारी इस धमकी को लेकर कोई जोखिम नहीं उठा रहे हैं।ALSO READ: दिल्ली में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी जारी
 
ई-मेल में फिरौती की रकम का भी जिक्र : अधिकारी ने बताया कि पुलिस और विश्वविद्यालय के अधिकारी मौलाना आजाद लाइब्रेरी समेत भीड़ वाले सभी इलाकों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। एएमयू के प्रवक्ता असीम सिद्दीकी ने बताया कि ई-मेल में फिरौती की रकम का भी जिक्र है।ALSO READ: दिल्ली के 30 स्‍कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
 
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी जिन्होंने धमकी जारी करने वाले ई-मेल आईडी के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर अपराध प्रकोष्ठ को भी सूचित कर दिया है। पुलिस ने परिसर के अंदर प्रमुख स्थानों पर श्वान दस्ते को सक्रिय कर दिया तथा अन्य सेवाएं भी शुरू कर दी हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सिविल लाइंस) अभय पांडे ने कहा कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमकी झूठी थी या शहर की शांति भंग करने के उद्देश्य से दी गई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

HMPV Virus के पसरते खतरे से कितना तैयार है इंदौर?