Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रामपुर पहुंचीं प्रियंका, नवरीत की अंतिम अरदास में हुईं शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें PriyankaGandhi
, गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (14:41 IST)
रामपुर (उत्तरप्रदेश)। कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी की उत्तरप्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने पिछले 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर से हुए हादसे में मारे गए नवरीत सिंह के परिजन से गुरुवार को रामपुर में मुलाकात की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि प्रियंका रामपुर स्थित सिंह के पैतृक गांव डिब डिबाआ पहुंचकर उसकी अंतिम अरदास की रस्म में शरीक हुईं।
ALSO READ: हापुड़ में प्रियंका गांधी के काफिले के वाहनों में टक्कर, जानिए कांग्रेस नेता ने कार से उतरकर क्यों साफ की विंडस्क्रीन...
उन्होंने बताया कि प्रियंका ने नवरीत के परिजन से मुलाकात करके उनके प्रति सहानुभूति प्रकट की। गौरतलब है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए हादसे में नवरीत सिंह की मौत हो गई थी। रामपुर पहुंचते वक्त रास्ते में हापुड़ जिले में प्रियंका के काफिले में शामिल 3 वाहन दुर्घटनावश एक-दूसरे से टकरा गए थे।
 
प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया कि गजरौला के पास हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि घटना में कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए, मगर थोड़ी ही देर के बाद प्रियंका अपनी मंजिल की तरफ रवाना हो गईं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली पुलिस का बड़ा बयान, बदला गाजीपुर बॉर्डर पर लगाई गई कीलों का स्थान