Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Baghpat : 6 साल की बच्ची को बंदरों ने रेप से बचाया, वानर सेना देख भागा आरोपी

हमें फॉलो करें Baghpat : 6 साल की बच्ची को बंदरों ने रेप से बचाया, वानर सेना देख भागा आरोपी

हिमा अग्रवाल

बागपत , सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (17:32 IST)
Uttar Pradesh News : उत्तरप्रदेश में जहां सरकार बुलडोजर और बुलेट के इस्तेमाल करने के बाद भी स्त्रियों की अस्मत को लूटने वाले अपराधियों के हौसले नहीं तोड़ पा रही, वहीं प्रभु श्रीराम की सेना ने एक मासूम की अस्मत लुटने से बचा ली। देवदूत बनकर आई वानर सेना ने दुराचारी को खदेड़ दिया और 6 साल की बच्ची को बचा लिया। यह किसी मुंबईया फिल्म का दृश्य नहीं बल्कि बागपत के थाना सिंघावली के डोला गांव की यह सच्ची घटना है, जहां परिजनों के अनुसार बंदरों के एक झुंड ने एक 6 साल की मासूम बच्ची को एक हैवान के चंगुल से बचा लिया।
 
 6 साल की मासूम के साथ हुई इस घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुआ। सीसीटीवी में कैप्चर इस फुटेज से पता चला कि पहले एक अज्ञात युवक 6 साल की मासूम को बहला फुसलाकर मस्जिद वाली गली में ले गया और फिर उसे मस्जिद की चौखट पर खड़ा कर अंदर गया। इसके बाद बाहर निकलकर वह मासूम को वहीं आसपास के एक निर्जन स्थान पर ले गया और उसे निर्वस्त्र करने लगा। इसी दौरान बंदरों के एक समूह ने युवक पर हमला कर दिया। युवक भाग खड़ा हुआ और बंदर उस 6 साल की बच्ची की रक्षा करने के लिए आसपास ही जमे रहे।
webdunia
बताया जा रहा है कि युवक  दूधिया से दूध के रुपए दिलाने के बहाने बहला कर बच्ची को ले गया और फुटेज में जिस मकान के अंदर युवक दाखिल हुआ परिवार के मुताबिक वह मस्जिद है। पीड़ित परिवार ने बताया कि अगर बंदरों ने रक्षा नहीं की होती तो उनकी बच्ची के साथ बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती थी। यही वजह है कि आंखों में आंसू लेकर बच्ची का पिता बंदरों को "बजरंगी" कहकर सम्मान दे रहा। वह कह रहा है कि बजरंगी ने उनकी बेटी को बचा लिया।
फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई, पुलिस शिनाख्त का प्रयास कर रहीं। हालाकि फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा जरूर दर्ज कर लिया है लेकिन बागपत पुलिस ने इस मामले में अभी तक अपना कोई बयान जारी नहीं किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Supreme Court 1 अक्टूबर को करेगा RG कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई