Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फ्रीज में दवाओं की जगह बीयर, लाइसेंस एक्सपायर, 29 अस्पतालों को नोटिस

Advertiesment
हमें फॉलो करें फ्रीज में दवाओं की जगह बीयर, लाइसेंस एक्सपायर, 29 अस्पतालों को नोटिस
, मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (14:19 IST)
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के 45 अस्पतालों में जिला प्रशासन की 6 टीमों ने रविवार को छापेमारी की। इस दौरान कही डॉक्टर नहीं थे तो किसी का लाइसेंस एक्सपायर हो गया था। एक अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में फ्रिज में दवाओं की जगह बीयर की बौतलें बरामद की गई।
 
किसी अस्पताल में तो बीएससी पास संचालक ही मरीजों का इलाज कर रहे थे तो कहीं नर्सिंग व ओटी टेक्नीशियन का काम तो छात्रों के पास था। एक अस्पताल में 3 आईसीयू के बेड मिले, लेकिन एक्स-रे व इमरजेंसी की सुविधाएं नही थीं।
 
डीएम अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने 29 अस्पतालों को नोटिस जारी किया है। यदि अस्पताल प्रबंधन ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी बोले- कोरोना महामारी राजनीतिक नहीं मानवता से जुड़ा मुद्दा