Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

63 बांग्लादेशी हिंदू परिवारों का नया पता होगा कानपुर का भैंसाया गांव

Advertiesment
हमें फॉलो करें 63 बांग्लादेशी हिन्दू परिवारों का पुनर्वास

हिमा अग्रवाल

, मंगलवार, 17 मई 2022 (19:22 IST)
उत्तर प्रदेश सरकार ने मेरठ स्थित हस्तिनापुर से 63 बांग्लादेशी विस्थापित परिवारों को कानपुर जिले में बसाने का निर्णय लिया है। जिसके चलते इन बांग्लादेशी हिंदू परिवारों को सरकार तरफ से कानपुर देहात की रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के भैंसाया गांव में आवासीय पट्टे की 200 वर्ग मीटर भूमि, आवास निर्माण के लिए 1 लाख 20 हजार की धनराशि  व 2 बीघा जमीन प्रति लाभार्थी को कृषि के लिए पट्टे पर मुहैया कराई गई है। ये विस्थापित परिवार मेरठ से नम आंखों के साथ विदा होकर अपने नए ठिकाने कानपुर पहुंच गए हैं। 
 
मेरठ के हस्तिनापुर में ये 63 बंग्लादेशी परिवार पिछले 5 दशक से रह रहे थे और यहां की एक मिल में काम करके गुजर-बसर करते थे, लेकिन मिल बंद होने से इन परिवारों पर जीविका का संकट मंडराने लगा और ये विस्थापित 63 पाकिस्तानी और बांग्लादेशी हिन्दू परिवार सरकार से पुनर्वास की मांग कर रहे थे। यूपी के मुख्यमंत्री ने पिछले कुछ समय पहले इन विस्थापित 63 परिवारों को कानपुर देहात के गांव में सम्मान के साथ रहने के लिए कृषि भूमि का पट्टा आवंटित करते हुए प्रमाण पत्र सौंपा। 
मेरठ के हस्तिनापुर में लंबे समय से रह रहे इन बंगाली परिवार ने पुनर्वास का श्रेय क्षेत्रीय विधायक एवं जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक को दिया है। रविवार को सरकार की इस मुहिम को अंजाम देने के लिए कानपुर रसूलाबाद तहसील के नायब तहसीलदार मनोज रावत के नेतृत्व में लेखपाल विमल कुमार, सुधीर द्विवेदी और अंकित हस्तिनापुर पहुंचे और वहां रह 63 परिवारों को 3 बसों में बैठाक कानपुर रसूलाबाद तहसील के काशीराम कॉलोनी में बने कम्यूनिटी सेंटर लाया गया है। अब यहीं से इन 63 परिवारों को भैंसाया गांव में बसाने की कवायद शुरू हो गई है। 
webdunia
लंबे समय से मेरठ में रह रहे परिवारों की आंखें बस में बैठते हुए नम दिखाई दी, क्योंकि इनके सगे-संबंधी और मधुर यादें मेरठ में छूट रही थीं, लेकिन वही खुशी यह थी कि अब वह सम्मान के साथ अपने घर में रहेंगे, खेती करेंगे। अब कानपुर पहुंचे इन 63 परिवारों का मेरठ से नाता टूट गया है, अब उनका नया पता भैंसाया गांव होगा, यहीं के पते के आधार कार्ड जारी होगा।
 
कानपुर देहात में पहुंचने पर इन पाकिस्तानी व बांग्लादेशी हिंदू परिवारों का स्वागत ग्राम प्रधान भैसाया संजीव पाल, तहसीलदार राजकुमार चौधरी और बीजेपी विधायक पूनम संखवार ने किया। इन 63 परिवारों के लिए नाश्ते-भोजन इत्यादि की व्यवस्था भी की गई।
 
उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा इन परिवारों को बसाने के लिए कॉलोनी व खेती करने के लिए जमीन तो मुहैया कराई गई हे, वही इन 63 परिवारों का जो व्यक्ति किसी व्यवसाय या कार्य में निपुण होगा उसे रोजगार भी सरकार देगी। रसूलाबाद भाजपा विधायक पूनम संखवार ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की ज्यादा से ज्यादा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ इन परिवारों को दिलवाएंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओवैसी ने कहा- वाराणसी कोर्ट का फैसला गैरकानूनी, नहीं हो रही निष्पक्ष सुनवाई