Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अतीक अहमद के दफ्तर में मिला चाकू, खून के धब्बे, एक और कत्ल की ओर इशारा! FSL टीम करेगी खुलासा

हमें फॉलो करें अतीक अहमद के दफ्तर में मिला चाकू, खून के धब्बे, एक और कत्ल की ओर इशारा! FSL टीम करेगी खुलासा
, सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (16:48 IST)
  • फॉरेंसिक टीम लगाएगी सचाई का पता
  • 15 अप्रैल को हुई थी अतीक और अशरफ की हत्या
  • महिला कनेक्शन की भी होगी जांच
प्रयागराज। Atiq Ahmed Murder : माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या के 8 दिन बाद खुल्दाबाद थाना के कर्बला स्थित ढहाए गए कार्यालय में रविवार देर रात खून के निशान और चाकू मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
 
प्रयागराज डीसीपी दीपक भूकर ने बताया कि कर्बला स्थित ढहाए गए कार्यालय में खून के निशान मिले हैं। वहां पर एक चाकू भी बरामद किया गया है। 
 
फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किया है, उसकी प्रांरभिक रिपोर्ट आने के बाद ही सचाई के बारे में बताया जा सकता है। एक कमरे में पीछे खिड़की का शीशा टूटा मिला है। इस तरफ से भी किसी के अंदर आने की संभावना हो सकती है। सभी बिन्दुओं पर भी जांच की जा रही है।
 
किसी महिला के कत्ल का कनेक्शन : सूत्रों ने बताया कि खून के धब्बे निचले तल से लेकर दूसरी मंजिल के कमरों किचन और सीढ़ियों पर हैं। 
 
किचन में रखा सामान फैला हुआ है और हीटर सहित दूसरे तमाम वस्तुएं टूटे पड़े मिले। एक कमरे में सोफे पर महिला के कपड़े में भी खूब के धब्बे हैं। पूरे मामले में महिला के कनेक्शन की भी जांच की जाएगी।
 
24 फरवरी को प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 
 
पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से इस हत्याकांड की जांच शुरू की तो उसमें माफिया अतीक अहमद का बेटा असद उमेश पाल पर गोलियां बरसाते हुए नजर आ रहा आया। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल चार आरोपितों को मुठभेड़ में मार गिराया, बाकी अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।
 
इस मामले में अतीक अहमद, अशरफ, शाइस्ता परवीन, बेटों और नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने अतीक और उसके भाई को हत्या के मामले में 13 अप्रैल को रिमांड पर लिया था। 
 
15 अप्रैल की रात करीब 10.30 बजे रुटीन जांच के लिए काल्विन अस्पताल ले जाया गया था जहां तीन शूटर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह ने गोलियों से छलनी कर दिया। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बद्रीनाथ धाम की सुखद यात्रा की कामना के लिए तिमुंडिया मेले का आयोजन हुआ संपन्न