गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर में अठहठा गांव से बाजार कराने नौली गई 30 लोगों से भरी इंजन चालित नाव लौटते समय कुछ ही दूरी पर ओवरलोड के कारण पलट गई। इससे इसमें सवार 2 लोगों की मौत हो गई और 5 मासूम बच्चों की अभी भी तलाश जारी है। नाविक ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचा ली और अन्य 22 लोगों को ग्रामीणों की तत्परता से बचा लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा में आई बाढ़ के कारण अठहठा गांव के लोग नाव से ही बाहर आ और जा रहे हैं। बुधवार को प्रशासन द्वारा लगाई गई इंजन चालित छोटी नाव खड़ी थी। देर शाम इसी नाव पर सवार होकर गांव के करीब 30 लोग जिसमें 15 पुरुष, 10 महिला और 5 बच्चे पास के ही गांव नौली बाजार करने गए थे।
ये सभी यहां से बाजार कर शाम 4.30 बजे लौट रहे थे। नाविक सभी लोगों को लेकर चला ही था कि कुछ ही दूरी पर नाव ओवरलोड होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। 22 लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन डबलू गोंड़ और नगीना पासवान की मौत हो गई तथा अन्य लापता की तलाश जारी है।(फ़ाइल चित्र)