Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सीतापुर में ब्लॉक प्रमुख नामांकन में बम व गोलियां चलीं, तीन घायल

हमें फॉलो करें सीतापुर में ब्लॉक प्रमुख नामांकन में बम व गोलियां चलीं, तीन घायल
, गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (16:00 IST)
उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर गुरुवार को कई जगह सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के कार्यकर्ता व समर्थकों के बीच कई जगह भिंड़त हुई। सीतापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निर्दल प्रत्याशी को नामांकन रोके जाने पर गोलियां चलीं और बमबाजी भी हुई।

यह घटना दोपहर को कमलापुर थाने के पड़ोस में ही हुई। आरोप है कि सत्ता पक्ष के लोग निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी को नामांकन करने से रोक रहे थे। इसी झगड़े में कई राउंड गोलियां चली और देशी बम भी फेंके जाने लगे। जिससे काफी भगदड़ मच गई। उपद्रव के दौरान हाईवे पर उठा धुआं देखकर आसपास के दुकानदार शटर गिराकर अंदर छिप गए।

ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव के लिए गुरूवार को जिले के 19 ब्लॉक में नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी। कसमंडा ब्लॉक में भाजपा प्रत्याशी गुड्डी देवी अपना नामांकन करने के बाद ब्लॉक से चली गई। कुछ देर बाद निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी नामांकन करने ब्लॉक के अंदर जा रही थी तभी उन्हें रोक दिया गया।

मिल रही जानकारी के अनुसार गुड्डी देवी के समर्थकों ने मुन्नी देवी को नामांकन भरने से रोका। माना जा रहा है कि, मुन्नी भाजपा से ही टिकट मांग रही थी लेकिन नहीं मिलने पर उन्होंने निर्दलीय नामांकन करने का फैसला किया। दूसरे पक्ष को यह बात बर्दाश्त नहीं हुई और वाद-विवाद शुरू हो गया। वाद-विवाद कब गोली बारी में तब्दील हो गया पता ही नहीं चला।

मौके पर मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि करीब 12 राउंड फायरिंग हुई और हाथगोले दागे गए। घटना में पकडू सिंह, कमलापुर निवासी अखंड सिंह और भेलाहार के टिंकू यादव घायल हो गए है और इनको अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस घटने के बाद एसपी आरपी सिंह ने बताया कि, फिलहाल हालात काबू में हैं। लेकिन सभी आरोपियों के खिलाफा कड़ी कारवाही की जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर देखकर ऐसा हुआ धर्मेंद्र का हाल, इमोशनल कर देने वाली तस्वीर वायरल