Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

BSP से निकाले गए दिग्गज, अनुशासनहीनता को लेकर मायावती का बड़ा फैसला

Advertiesment
हमें फॉलो करें BSP से निकाले गए दिग्गज, अनुशासनहीनता को लेकर मायावती का बड़ा फैसला
, गुरुवार, 3 जून 2021 (16:53 IST)
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को एक अहम फैसला लेते हुए 2 कद्दावर नेताओं को अनुशासनहीनता के कारण पार्टी के बाहर का रास्ता दिखा दिया।
 
विधानसभा में बसपा विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा और रामअचल राजभर को पंचायत चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए निष्कासित कर दिया गया है। राजभर के स्थान पर शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को नेता विधानमंडल बनाया गया है।
 
वर्मा अंबेडकरनगर जिले की कटेहरी विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं जबकि राजभर इसी जिले मे अकबरपुर विधानसभा के विधायक हैं। पार्टी के सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इन दोनो विधायकों को किसी कार्यक्रम में न बुलाए और दोनो को पार्टी अब किसी चुनाव में नहीं लड़ाएगी।
 
आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से लगातार दो चुनाव जीते जमाली अब विधानसभा में बसपा विधानमंडल दल के नेता की भूमिका निभाएंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP: कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, आंधी की आशंका