Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महंगा पड़ा पुलिस कर्मी से पराठे के पैसे मांगना, सिर पर दे मारा डंडा

Advertiesment
हमें फॉलो करें महंगा पड़ा पुलिस कर्मी से पराठे के पैसे मांगना, सिर पर दे मारा डंडा

अवनीश कुमार

, रविवार, 7 अगस्त 2022 (11:37 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां पुलिस सिस्टम को दुरुस्त करने में जुटे हैं और पुलिसकर्मियों को आम जनता के प्रति नरम व्यवहार बरतने की सलाह देते हैं। लेकिन यूपी पुलिस मुख्यमंत्री के निर्देशों पर पानी फेरते हुए नजर आती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं से सामने आ रहा है। यहां पर पराठे के पैसे मांगने पर सिपाही को इतना गुस्सा आ गया कि ठेले पर पराठा बेच रहे युवक के सिर पर डंडा मार दिया।
 
पराठा बेच रहा है युवक बेहोश हो गया। यह देख आसपास के व्यापारी आक्रोशित हो गए। उन्होंने भाग रहे सिपाही को पकड़ लिया और घायल युवक तत्काल गंभीर हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
 
क्या है मामला - इस्लामनगर कस्बे का रहने वाला दीपक पुलिस चौकी के पास ठेले पर पराठे बेचता है। घायल दीपक ने थाना प्रभारी को बताया कि इस चौकी पर तैनात सिपाही हितेश अक्सर दबंगई दिखाते हुए उससे मुफ्त में पराठा खाता था। देर रात भर सिपाही हितेश पराठा खाने दीपक के पास पहुंचा। पराठा खाने के बाद जब वह चल दिया तब दीपक ने उससे बोला कि साहब पैसे।
 
रुपए मांगने पर सिपाही आग बबूला हो गया और गालियां देने लगा। दीपक ने विरोध किया तो सिपाही ने डंडे से उसका सिर फोड़ दिया। इस वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश होकर गिर पड़ा।
 
क्या बोले थाना प्रभारी - थाना प्रभारी ने बताया सिपाही को कस्बा इस्लामनगर से हटाकर नूरपुर पिनौनी पुलिस चौकी से संबद्ध कर दिया गया है। अधिकारियों को पूरी घटना की जानकारी दी है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

काला जादू का कहर, माता-पिता ने पीट-पीटकर ली 5 साल की बच्ची की जान