Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP : वाराणसी में अवैध शराब पर चला बुलडोजर, होली से पहले लंका पुलिस की कार्रवाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें UP : वाराणसी में अवैध शराब पर चला बुलडोजर, होली से पहले लंका पुलिस की कार्रवाई

हिमा अग्रवाल

वाराणसी , बुधवार, 12 मार्च 2025 (20:33 IST)
होली पर्व आने में कुछ घंटे शेष रह गए है, ऐसे में उत्तरप्रदेश के सभी जिलों में गड़बड़ी या किसी प्रकार की अनहोनी से बचने लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस रखी है। होली सौहार्दपूर्ण वातावरण में बिना उपद्रव और नशे के बने इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा बल और आबकारी विभाग मुस्तैद दिखाई दे रहा है। वाराणसी जिले के लंका पुलिस ने अवैध शराब अलग-अलग स्थानों से पकड़ी है। पुलिस ने इसके जब्तीकरण कार्रवाई करते हुए कोर्ट के आदेश पर नष्ट कर दिया है।
बरामद शराब की अनुमति कीमत 15 लाख के आसपास है। इसमें से करीब 2 हजार लीटर अंग्रेजी और कंट्री मेड शराब की बोलते हैं। इस अवैध नशे को पर पुलिस, आबकारी और प्रदूषण बोर्ड द्वारा बुलडोजर चढ़ाकर कर नष्ट कर दिया गया है। अवैध शराब लंका थाना क्षेत्र के अलग- अलग स्थानों से बरामद हुई थी। इसकी लिखा-पढ़ी के बाद कोर्ट के आदेश पर बुलडोजर चलाकर नष्ट करने की कार्रवाई की गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्नाटक के CM सिद्धारमैया का दावा, बोले- कांग्रेस फिर सत्ता में आएगी