Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकराकर पलटा कैंटर, 40 लोग घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Yamuna Express

अवनीश कुमार

, शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (11:11 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मथुरा के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार तड़के करीब 4.30 बजे नोएडा से आगरा की ओर जा रहे कैंटर चालक को झपकी आ गई और कैंटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया जिससे उसमें सवार करीब 40 लोग घायल हो गए हैं।
दुर्घटनास्थल पर घायलों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी होने पर मौके पर पुलिस और एक्सप्रेस वे की रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
 
जानकारी के अनुसार आगरा में थाना खेरा राठौर के गांव गोसली निवासी धर्मवीर की पत्नी कुसुमा (36) की गुरुवार रात दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मृतका के शव को आयशर कैंटर में रखकर ग्रामीण गांव ला रहे थे। कैंटर में करीब 40 लोग सवार थे।
 
यमुना एक्सप्रेस वे पर तड़के चालक की झपकी में अनियंत्रित कैंटर डिवाइडर में टकराकर पलट गया जिससे उसमें सवार करीब 40 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा, जहां सभी की हालत सामान्य बनी हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुलवामा हमले पर पीएम मोदी का ट्‍वीट, शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूलेगा देश