Agra Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक, अपमानजनक और अश्लील टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में बुधवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों पर हिंदू-देवताओं पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया था। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों पर हिंदू-देवताओं पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया था। इस मामले में उप-निरीक्षक सोबी कुमार ने खंदौली थाने में आरोपी रोहित जाटव के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी रोहित जाटव को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour