कांग्रेस ने पूछा, राफेल के ऊपर से नींबू मिर्च कब हटाएगी सरकार, कब लिया जाएगा बदला
कांग्रेस की उत्तरप्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने राफेल लड़ाकू विमान का उपहास उड़ाते हुए प्रतीकात्मक तौर पर एक खिलौना विमान से नींबू-मिर्च लटकाकर सरकार से पूछा कि राफेल के ऊपर से नींबू-मिर्च कब हटेगा
Congress ridiculed the Rafale fighter jet: कांग्रेस की उत्तरप्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने राफेल लड़ाकू विमान (Rafale fighter jet) का उपहास उड़ाते हुए प्रतीकात्मक तौर पर एक खिलौना विमान से नींबू-मिर्च (lemon-chilli ) लटकाकर सरकार से पूछा कि राफेल के ऊपर से नींबू-मिर्च कब हटेगा। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इस बयान की भाजपा ने निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सुरक्षा बलों का अपमान किया है और उनकी क्षमताओं पर संदेह जताया है।
ALSO READ: LOC पर राफेल की गड़गड़ाहट से रातभर सहमे रहे पाकिस्तानी जनरल, हमले के डर से नींद हराम
राय ने रविवार को बातचीत में राफेल विमान का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि पाकिस्तान को पहलगाम हमले का जवाब देने के लिए केंद्र सरकार राफेल के ऊपर से नींबू-मिर्च कब हटाएगी? उन्होंने अपनी आलोचना को और धार देने के लिए प्रतीकात्मक तौर पर एक खिलौना विमान से नींबू-मिर्च लटकाकर दिखाया और कहा कि पूरा भारत पहलगाम हमले का बदला लिए जाने का इंतजार कर रहा है, लेकिन केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
ALSO READ: भारतीय नौसेना की बढ़ेगी ताकत, भारत सरकार ने Rafale M जेट की खरीद को दी मंजूरी
भाजपा ने निंदा की : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य अमरपाल मौर्य ने सोमवार को राय के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सुरक्षा बलों का अपमान किया है और उनकी क्षमताओं पर संदेह जताया है। राय का बयान उसका एक और उदाहरण है। हालांकि मैं यह कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी और सभी राष्ट्रविरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा पर सरकार के रुख पर जोर देते हुए कहा कि हमारी सरकार ने सुरक्षा बलों को देश के दुश्मनों के खिलाफ हमले की प्रकृति और समय तय करने की पूरी छूट दी है। मौर्य ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस मोड़ पर भी जब सभी को दुश्मन से निपटने के लिए एकजुट होना चाहिए, कुछ लोग निम्न-स्तरीय राजनीति करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं।
इस बीच राय के बयान पर टिप्पणी करते हुए फैजाबाद से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मैंने (राय का) बयान नहीं सुना है, लेकिन मुझे लगता है कि पूरा विपक्ष पहले दिन से ही इस कायराना आतंकवादी हमले के लिए देश के दुश्मनों के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब की मांग कर रहा है। मुझे लगता है कि इस संबंध में हमारे दृष्टिकोण में कोई बदलाव नहीं आया है।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
Edited by: Ravindra Gupta