Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या बहराइच का लंगड़ा भेड़िया है अल्फा मेल? जानिए 50 गांवों में क्यों फैली है दहशत

लंगड़े भेड़िए सरदार ने किए सबसे ज्यादा हमले

हमें फॉलो करें क्या बहराइच का लंगड़ा भेड़िया है अल्फा मेल? जानिए 50 गांवों में क्यों फैली है दहशत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 10 सितम्बर 2024 (19:20 IST)
Wolf Attack in Bahraich : आदमखोर भेड़ियों ने बीते 50 दिनों से बहराइच में आतंक मचा रखा था। भेड़ियों के इस झुंड ने 8 लोगों की जान लेने के साथ 20 से ज्यादा लोगों को घायल भी कर दिया। भेड़ियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन भेड़िया चलाया गया। अभी तक 5 भेड़िए पकड़े जा चुके हैं, लेकिन अभी पांचवें लगड़े भेड़िए का खौफ अभी भी बरकरार है, जो लंगड़ा है। माना जा रहा है कि वही इसी खूंखार झुंड का सरदार है। माना जा रहा है कि गांववालों पर सबसे ज्यादा अटैक लंगड़े भेड़िए ने ही किए हैं। 
webdunia
ड्रोन से निगरानी, शूटरों की नजर : भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने ऑपरेशन भेड़िया चलाया। इसमें वन विभाग के 165 कर्मियों व 18 शूटर लगे हुए थे। गश्ती दल दिन-रात निगरानी कर रहे हैं। चार थर्मल ड्रोन लगातार उड़ान भर निगरानी कर रहे थे। 
 
अल्फा की तलाश में जुटी टीम : वन विभाग को 'अल्फा उर्फ लंगड़ा सरदार' नामक भेड़िए की तलाश है। बहराइच के प्रभागीय वन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि आदमखोर भेड़ियों के झुंड में शामिल एक भेड़िये को आज तड़के करीब सवा छह बजे महसी तहसील के सिसैया चूणामणि गांव के हरबख्श सिंह पुरवा से पकड़ा गया। यह मादा भेड़िया है। उसका जोड़ीदार नर भेड़िया मौके से भाग निकला है। जो भाग निकला है, शायद वही इस झुंड का मुख्य भेड़िया ‘लंगड़ा सरदार’ है।
उन्होंने बताया कि यह पिछले करीब डेढ़ महीने से महसी तहसील के 50 गांव में आतंक का पर्याय बने 6 भेड़ियों के झुंड का 5वां सदस्य है। सिंह ने कहा कि अब इस झुंड का आखिरी भेड़िया बचा रह गया है और वह 'लंगड़ा सरदार भेड़िया' हो सकता है, जिसे जल्द ही पकड़े जाने की उम्मीद है।
सबसे ज्यादा हमले अल्फा ने किए : माना जा रहा है कि इस लंगड़े भेड़िए ने ही सबसे ज्यादा हमले किए हैं। इस भेड़िए ने अब तक 50 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है। यह भी डर बना हुआ है कि मादा भेड़िए के बिछड़ने और झुंड के साथियों के पकड़े जाने से यह अल्फा भेड़िया और भी अधिक खूंखार न बन जाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Violence in Manipur: केंद्र ने CRPF के 2,000 और जवान मणिपुर भेजे, राज्य के विभिन्न भागों में होगी तैनाती