मुरादाबाद। उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में सोशल मीडिया पर एक मर्डर के वीडियो ने सनसनी फैला दी। इस वीडियो में एक महिला दूसरी महिला पर पिस्टल से गोली चलाती हुई साफतौर दिखाई पड़ रही है। जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नयागांव निवासी ट्रांसपोर्टर मुहम्मद जफर की पहली पत्नी शबाना बच्चों के साथ रहती है और दूसरी पत्नी आलिया हरथला स्थित अब्दुल्ला तिराहा के निकट विद्यानगर में किराए के मकान में 2 माह से रह रही थी।
सोमवार शाम आलिया पड़ोस की रहने वाली मुस्कान व अपने पहले पति के 4 वर्षीय छोटे बेटे के साथ दवा लेने बाजार गई। करीब 7.15 बजे आलिया वापस घर लौट रही थी तभी उसके घर से करीब 50 मीटर पहले पीछे से आलिया की सौतन शबाना आ गई। उसने आलिया को निशाना बनाकर गोली चला दी लेकिन गोली बगल से निकल गई।
गोली की आवाज से घबराई आलिया ने भागने का प्रयास किया तो वह गिर पड़ी और मौका पाते ही शबाना ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दीं जिससे आलिया के सीने में 4 गोलियां लग गईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ आला अधिकारी भी पहुंच गए।
घटना को लेकर एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि आपसी झगड़े को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपित महिला शबाना को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया है कि आलिया से उसके पति ने प्रेम विवाह किया था। वह गर्भवती थी और बच्चा होने पर संपत्ति का बंटवारा होता इसलिए हत्या कर दी।